Sat. Mar 22nd, 2025

Bigg Boss-15 में ‘टिकट टू फिनाले’ (Ticket To Finale) की रेस शुरू हो गया है। इस टिकट को पाने के लिए घर वाले अपनी पूरी जी जान लगा देंगे और ज़ाहिर सी बात है कि सभी को जीतना है। लेकिन इस टिकट को पाने के लिए कुछ ऐसे रिश्तें हैं जिनकी बलि दे दीजिएगी। हम बात कर रहे है तेजस्वी और करण की। तो इन दोनों के बिच मे अब टिकट का लालच बढ़ गया।

टास्क मै सभी नॉन विआईपीज को एक-दूसरे के बैग लेकर एक सीढ़ी पर चढ़े रहना है और उन्होंने जिस को इस रेस से बाहर करना है , उसके बैग को पूरा खाली करना होगा। तो फिर किया , करण ने तेजस्वी का बैग खाली कर दिया। अब इस बात पर तेजस्वी को बुरा भी लगा और वो करण से नाराज़ भी हो जाती है। वो करण से कहते भी है , ‘करण तूने मेरा नाम हटाया है और अगर मैं तेरी गजह होती तो ऐसा बिकुल नहीं करती। करण फिर तेजस्वी को बोलता है कि ‘मैं मुंह पर बोलते हूं कि मैंने हटाया है और तू अपनी अकड़ में घूम रही थी।’ इस पर तेजस्वी का जवाब यह रहता है , ‘तो तू मुझे जानता ही नहीं, मेरे रिश्ते नहीं बदलते।’

करण कहते हैं, कि अभी टास्क है तो इस मै हम ऐसा जैसा नहीं खेल सकते, ना एक दूसरे का साथ दे सकते है। तेजस्वी फिर करण को प्वाइंट आउट करती हैं, ‘हम आगे बढ़ ही नहीं पाएंगे!’ इस पर करण सहतमि भी देते है , ‘तेरे को जो करना है वो कर, जिसके साथ खेलना है खेल।

Bigg Boss-15 में ‘टिकट टू फिनाले का संचालक घर के वीआईपी सदस्यों को बनाया गया है और वही ही टास्क मे अंतिम निर्णय लगे। आप लोगो ने प्रोमो मे देखा ही होगा , की यह टिकट टू फिनाले वीआईपी के बीच भी टकराव पैदा करने वाला है और नॉन-वीआईपी सदस्यों को टास्क करते हुए दिखाया गया है और वही करण को कहंते भी देखेंगे कि उन्हें अपने लिए खेलना चाहिए।

वही प्रतीक सहजपाल भी बोलते हैं कि अगर कोई फिनाले में पहुंचता है, तो ट्रॉफी तो एक ही होगी. देवोलीना जब अपना फैसला सुनाती है, तो वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्य उनके फैसले से खुश नहीं होते. दरअसल, आप देखोगे देवोलीना यह ऐलान करती है कि ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में कोई भी कंटेस्टेंट विनर नहीं है।

जब सभी लोग देवोलीना भट्टाचार्ची को दोष देते है तो वो अपनाआपा खो देती हैं. उनके फैसले पर घर के सभी सदस्य उनपर उंगली उठाते नजर आते हैं. देवोलीना घरवालों के इस व्यवहार पर चिल्लाती हैं और कहती है, “रश्मि, मैं इसे खो रही हूं.” वही फिर अभिजीत पर भी आरोप लगाती है और पूछती है कि वह वही था जो अपनी ही टीम के सदस्यों की पीठ में छुरा घोंपने की बात कर रहा था.

रश्मि देसाई भी अभिजीत बिचकुले को फटकार लगाती हुए दिखाई देती हैं.इस पर राखी भी गुस्सा करती है और अभिजीत से कहती हैं, “कि दादा लेटे-लेटे क्यों टास्क नहीं होता है और न ही आप फिनाले वीक में पहुंच जाओगे .

आप लोगो ने कल रात के एपिसोड में एक अजीब मजाक देखा होगा जिसपर अभिजीत को राखी सावंत से माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया. अभिजीत ने राखी सावंत के पति के बारे में कही बात से घर मे बबाल हुआ।

दरअसल, घर में बातचीत के दौरान, अभिजीत ने सलमान खान को कॉपी करते है और वो राखी सावंत से बोलते है कि ‘राखी भाड़े का पति लायी है. फिर शमिता भी किचन मे काम करते टाइम बोलते है रितेश से की वो राखी के पति को ऐसा बोल रहा है। तो इस बात पर रितेश ने गुस्से किया और राखी को एक मुद्दा दे दिया. अभिजीत के इस बात पर राखी चिल्लाकर उस पर अपना गुस्सा जाहिर किया और बोलती है , ‘तू भाड़े का टट्टू है,’ और गुस्से मे कुर्सी भी फेंक देती है और बोलती है कि ‘तेरी बीवी होगी भाड़े की ‘ . अभिजीत ने फर कहा कि वह केवल मजाक कर रहे थे। कुछ समय बाद रश्मि बात को सही करने की कोशिश करती है और अभिजीत से पूछा कि अगर कोई कहता है कि उसने अपनी पत्नी को काम पर रखा है तो उसे कैसा लगेगा.जब अभिजीत को अपनी गलती का एहसास होता है. तो उन्होंने राखी से और उनके पति रितेश से माफी मांगी.

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap