Fri. Sep 13th, 2024
हैप्पी न्यू ईयर शायरी | Happy New Year Banner

Happy New Year 2023

 

बीते साल को विदा इस कदर करे |
जो नहीं किया वो भी कर ले |
नए साल की आने की खुशियाँ तो सभी लोग मानते हैं |
हम लोग इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।

 

Happy New Year Shayari in Hindi 2023

 

इस साल आपके घर मे खुशियों का हो धमाल,
दौलत की भी ना हो कमी आप हो जाए बहुत मालामाल,
मुस्कुराते रहो आप ऐसा की लोगो का हो बुरा हाल,
मेरे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !

 

 

New Year Shayari in Hindi 2023yari in Hindi 2023

 

आई हैं फिर से बहारे, नाचो सब मिल कर ,
पास आये खुशियाँ और दूर हो जाए सबके ग़म,
चारो तरफ नववर्ष की है खुशियाँ छाई ,
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई।

 

हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023

 

दुख का एक भी लम्हा ,
किसी के पास ना जाये ,
भगवान करे कि नया साल,
आप सभी को रास आए।

 

Happy New Year Wishes 2023

 

नए रंग हों नयी उमंगें हो और आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास भरा ,
नए वर्ष में चलो सब मिल कर पुराने मौसम का रंग बदलें ,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मजा नया ।

 

Happy new year 2023 Advance Wishes

 

जब से यह नया साल आया है ,
जुबा पे तेरा ही नाम लाया है ,
छुपते – छुपते कब तक मिलना होगा ,
इश्क का यह कैसा मुकाम लाया है।

 

New Year 2023 Quotes

 

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना ,
चमको तुम जैसे हो फागुन का महिना ,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में कभी ,
यही हैं अपने दोस्त के लिए तम्मना।

 

2023 न्यू ईयर शायरी

 

नये साल के नये दिनों मे ,
आओ नया साल बनायें ,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का ,
आओ नया संकल्प उठायें ।

 

Happy New Year 2023 in Advance

 

सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी ,
सितारों की तरह झिलमिलाये आंगन आपका ,
इन सभी दुआओं के साथ आप सभी को,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

 

_New Year 2023

 

बीत गया जो साल उसको भूल जायो ,
नए साल को ख़ुशी से गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये ।

 

Happy New Year 2023

 

आपकी आँखों में सजे है जो सपने ,
और दिल में छुपी है जो अभिलाषाएं ,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर दे ,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।

 

2023 न्यू ईयर शायरी

 

हम आपके दिल के पास रहते है ,
इसलिए सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले न कर दे विश आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

 

new year quotes 2023

 

जो चलता है समय को देखकर,
आगे जाकर वही सफल होता है ,
नए वर्ष का उगता हुआ सूरज भी,
उस को ही सुनहरा पल देता।

 

 

 Happy new year 2023 Advance Wishes

 

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग को जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा बिते साल मे ,
बस ऐसा ही साथ नए साल मे बनाये रखना।

 

Image for Happy New Year 2023 Quotes

 

हर साल नया साल आता है,
और पुराना साल जाता है,
इस साल आप सभी को ,
वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
नव वर्ष की मँगलकामनाएँ

 

If Any People Want More Quotes In Related Any Category Like Christmas Shayari in Hindi, Raksha Bandhan Shayari in Hindi , 15 August Shayari And More. We Are Always Ready For You Because of We or Only write For You Because We Understand Observe In Real Life then Right In Digital Way

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

One thought on “हैप्पी न्यू ईयर पर शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap