Sun. Jul 21st, 2024
25+ Best 15 August Shayari | 15 अगस्त पर शायरी और मैसेज

हेलो दोस्तों आज हम आपका स्वागत करते हैं नयी बेहतरीन (Best 15 August Shayari) के साथ वो भी देशभक्ति पर !

इस दिन हमारा भारत आजाद हुआ था और इस दिन को बहुत ही ख़ुशी से मानना चाहिए। सभी को इस दिन की कदर करनी चाहिए ताकि हम इस दिन को और आज़ादी को कभी भूल ना जाएँ !

यह भारत का 75वाँ स्वतंत्रा दिवस है. आपको दिल से स्वतंत्रता दिवस की बधाई हो .

हर देश किसी दिन भी अपना राष्ट्रीय पर्व मनाता हैं यह हमारे लिए गर्व की बात हैं हमारे देश में एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रीय पर्वो को मनाया जाता हैं. 15 अगस्त एक ऐसा दिन हैं जब हम 200 वर्ष की गुलामी के बाद आजाद हुए थे!

हम आपके लिए 15 अगस्त पर शायरी और मेसेज हर साल लाएंगे अभी हमने आपके लिए बेहतरीन २5 शायरी लिखी है इन शायरी को अपने दोस्तों , परिवार और जहाँ आपका दिल करे शेयर कर सकते है और शहीदों को याद कर सकते हैं! अगर हमारी शायरी अच्छी लगे तो कमेंट करके ज़रूर बताना !

हल्की सी धूप होती है बरसात के बाद

हल्की सी धूप होती है बरसात के बाद,
थोरी सी खुशी आती है हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप सभी को,
जशन-ए-आज़ादी एक दिन के बाद।

share-whatsapp

वतन हमारा मिसाल देता है मोहब्बत की

वतन हमारा मिसाल देता है मोहब्बत की,
तोड़ता है सभी दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी मुझे इस चमन मे ,
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम मे।

share-whatsapp

वतन हमारा ऐसे ना कोय छोड़ सके

वतन हमारा ऐसे ना कोय छोड़ सके ,
रिश्ता हमारा ऐसे ना कोय तोड़ सके ,
दिल हमारा एक है और एक ही हमारी जान ,
हिंदुस्तान हमारा है और हम उसकी शान है ।

share-whatsapp

वतन पर अपने जो फिदा होगा,

वतन पर अपने जो फिदा होगा,
अमर वो हर नौजवान हमेशा होगा,
रहेगी जब तक यह दुनिया ,
अफसाना उसका हमेशा बयाँ होगा।

share-whatsapp

भूल न जाना कभी भारत माँ के सपूतों का बलिदान

भूल न जाना कभी भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हो गए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये लो यह शपथ ,
की बनायेंगे देश भारत को और भी जायदा महान।

share-whatsapp

भारत की फिजाओं को सदा याद रखेंगे

भारत की फिजाओं को सदा याद रखेंगे ,
आज़ाद थे , आज़ाद है , आज़ाद रहेंगे।

share-whatsapp

फांसी भी चढ़ गए और सीने पर गोली भी खायी

फांसी भी चढ़ गए और सीने पर गोली भी खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो देश के लिए मिट गए, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

share-whatsapp

ना पूछो ज़माने से

ना पूछो ज़माने से ,
कि क्या हमारी कहानी हैं ,
हमारी पहचान तो सिर्फ एक है ,
कि सिर्फ हम एक हिंदुस्तानी हैं।

share-whatsapp

ना जियो धर्मं के लिए

ना जियो धर्मं के लिए ,
ना मरो धर्मं के लिए ,
इंसानियत है तो धर्मं वतन है ,
बस जियो वतन के नाम के लिए ।

share-whatsapp

दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि

दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब कभी बीच में भी ना आये ,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ आयो ,
और वो तुम्हे मस्जिद छोड़ आये।

share-whatsapp

दो सलामी इस तिरंगे को

दो सलामी इस तिरंगे को,
जिससे बनी तेरी शान है,
सर हमेशा रखना ऊँचा इसका,
जब तक तुझमें जान है।

share-whatsapp

देश भक्तों के बलिदान से

देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुआ है हमारा देश ,
कोई पूछे कौन हो तुम ,
गर्व से बोलेगे भारतीय हैं हम।

share-whatsapp

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम ,
कोई पूछे हमसे कौन है हम , तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

share-whatsapp

दे सलामी हमेशा इस तिरंगे को

दे सलामी हमेशा इस तिरंगे को ,
जिस से तेरी शान जुडी हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान बची हैं।

share-whatsapp

जब “इश्क और क्रांति” का अंजाम एक ही होता है

जब “इश्क और क्रांति” का अंजाम एक ही होता है,
तो राँझा बनने से अच्छा है देश प्रेमी बन जाओ।

share-whatsapp

Best 15 August Shayari in hindi - दे सलामी हमेशा अपने तिरंगे को

दे सलामी हमेशा अपने तिरंगे को ,
जिस से जुडी तेरी शान हैं,
सर हमेशा इसका ऊँचा रखना ,
जब तक तेरे दिल में जान हैं.
जय हिन्द, जय भारत

share-whatsapp

15 अगस्त शायरी

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर से घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
ऐसे मे सभी शहीदों को हम सभी सर झुकाते है।

share-whatsapp

15 अगस्त शायरी - काले गोरे का भेद नहीं

काले गोरे का भेद नहीं,
हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ कुछ और ना आता हो ,
लेकिन प्यार निभाना अच्छा आता है।

share-whatsapp

15 अगस्त पर शायरी

खुशियों से शमां है छाया,
आजादी का दिन भी है आया,
एक साथ दो दो खुशियां लाया,
आजादी के साथ साथ रक्षा भी लाया।

share-whatsapp

15 अगस्त पर शायरी और मैसेज

कुछ नशा तिरंगे की आन मे होता है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान मे होता है,
हम लहरायेंगे हर जगह अपना ये तिरंगा,
यह तिरंगा ही हिंदुस्तान की शान होता है!

share-whatsapp

15 अगस्त पर शायरी और मैसेज - आजादी की कभी शाम ना होने देंगे

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे,
बचा है लहू जब तक मेरे शरीर मे ,
तब तक भारत माता का आँचल कही नीलाम ना होने देंगे।

share-whatsapp

15 अगस्त पर शायरी - काले गोरे का भेद नहीं,

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और नहीं आता हमें ,
बस प्यार निभाना आता है।

share-whatsapp

15 August Shayari

कुछ नशा तो तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा तो मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह अपने तिरंगे को ,
ऐसा नशा हर हिंदुस्तानी की शान का हैं।

share-whatsapp

15 August Shayari in hindi

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में यारो ,
जो सरहदें कूद के आते हैं वो लोग ,
यहां दफ़न होने के लिए।

share-whatsapp

15 August Shayari - अब तक जिसका खून न खौला

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के कभी काम ना आये,
वो बेकार ही जवानी है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

share-whatsapp

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap