Fri. Sep 13th, 2024
25 + रक्षा बंधन पर शायरी – Raksha Bandhan Shayari

हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक त्योहार होता है , रक्षाबंधन का त्यौहार। भारत में इस त्यौहार को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को बहुत मजबूत बनाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार अगस्त माह मे मनाया जाता है।

रक्षाबंधन भाई बहन का सबसे प्यारा त्यौहार होता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार हर भाई अपनी बहन को समर्पित करता है।

रक्षा + बंधन शब्द को मिला कर बना है – रक्षाबंधन

 

raksha bandhan shayari

याद है मुझे बचपन के वो दिन ,
वो लड़ना-झगड़ना और एक दूसरे को मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को और बढ़ाने आ गया राखी का त्योहार।

Rakhi Shayari in Hindi

त्योहारों के त्योहार ,
उसमे होता राखी का त्योहार ,
जिससे दीखता है ,
भाई बहन का बहुत गहरा प्यार।

राखी शायरी इन हिंदी

भाई बहन के प्यार का रिश्ता है,
इस दुनिया में होता है एक वरदान,
इसके जैसा और न कोई दूजा रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

raksha bandhan shayari in hindi 2022

हमारी आदतों को अच्छे से समझती है बहनें,
हमारी कमियों को भी बहुत जल्दी पहचानती है बहनें,
और हमें सबसे ज्यादा मानती भी है बहनें।

happy raksha bandhan

याद आते है अक्सर वो गुजरे हुये जमाने ,
तेरी मीठी सी आवाज से वो भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह जल्दी स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब तेरे बिना बहना बुरा लगता है यह जमाना।

raksha bandhan wishes

ओ मेरी प्यारी बहन बांधना तुम मुझे ,
अपनी रक्षा के प्यारे से बंधन में ,
मैं हमेशा तेरे साथ रहुंगा ,
जिंदगी के हर एक मौसम में।

happy raksha bandhan kab hai

राखी बांध कर तुमने मुझे ,
बना लिया अपना भाई ,
रक्षा बंधन के इस पर्व पर ,
तूने मुझे दे दिया खास तोहफ़ा।

raksha bandhan images

कभी भी ना हो ,
किसी भाई बहन में कोई तकरार,
मुबारक हो आप सभी को ,
रक्षा बंधन का यह पावन त्योहार।

raksha bandhan images brother and sister

आती है मुझे तेरी याद हमेशा ,
याद, ओ मेरी प्यारी सी बहना ,
आऊंगा जल्दी से राखी बंधवाने तुमसे ,
हमेशा, यही बस मेरा अब कहना है।

happy raksha bandhan shayari

राखी ने मेरी कलाई को ,
और भी खूबसूरत बना दिया ,
रक्षा बंधन के इस पावन दिन पर ,
मुझे मेरी बहन से मिला दिया।

raksha bandhan shayari in hindi

चंदन की लकड़ी फूलों का हार ,
अगस्त का महीना लेकर आया राखी का त्यौहार ,
बहना ने बाधा भाई के कलाई पर प्यार ,
मुबारक हो आप सभी को रक्षाबंधन का त्यौहार।

raksha bandhan 2022

बहन का प्यार किसी जुदाई से कम नहीं होता,
अगर वो दूर भी जाए तो भी ग़म नहीं होता।

best raksha bandhan gift for sister

आपके लिये मेरी बहना ,
यह दिल दुआ करता है ,
कामयाबी आपके कदम चूमें हमेशा ,
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हो हमेशा।

raksha bandhan images for sister

सावन का माह झरे रिमझिम की फुहार,
रक्षा बंधन का आ गया पावन त्यौहार,
नए-नए कपडे पहन कर सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा है बहुत सारा प्यार।

raksha bandhan images for brother

प्रेम और विश्वास के बंधन से मनाओ ,
जो दुआ माँगो दिल से वो तुम हमेशा पाओ ,
राखी के त्यौहार है आया ,भईया तुम जल्दी आओ ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

raksha bandhan wishes in hindi

साथ पले और साथ साथ बढ़े ,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आ गया राखी का त्यौहार।

best raksha bandhan photo

सबसे प्यारी है मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ है हमेशा रहना ,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर जिंदगी से क्या कहना।

best raksha bandhan images

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर ,
इतनी ताकत होती है सबसे मजबूत।

सबसे बेस्ट राखी शायरी

रक्षा-बन्धन का त्योहार है आया ,
हर तरफ खुशियों की बौछार लाया ,
राखी के त्योहार ने ,
भाई-बहन के प्यार को कश कर बाधा।

रक्षा बंधन पर शायरी

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
मिठाई , तिलक, राखी के साथ खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार सभी घरवालो का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को राखी का त्योहार।

Raksha Bandhan Par Shayari in Hindi

बहुत दिनों के बाद ,
सूनी कलाई पर बहना ने प्यार बाधा है,
सब भाई-बहनों को हो मुबारक
जो ये राखी का त्यौहार आया है।

rakhi gift for sister

कलाई पर सजा दी राखी ,
माथे पर लगा दिया है चंदन,
सावन के इस पावन मौके पर ,
आप सभी को हैप्पी रक्षा बंधन।

रक्षाबंधन शायरी फोटो

वो सदा ख्याल रखता है अपनी बहन का ,
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर कोय भाई अपनी बहन को ,
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।

राखी पर भाई-बहन से जुड़ी शायरी

वो उसे लगती है परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का रिश्ता होता है कुछ ऐसा।

raksha bandhan gift for sister

हर रिश्ते से भी खास यह रिश्ता है ,
क्योंकि इसमें प्यार ही प्यार बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर करता उसका भाई है ,
और उसकी खुशियों में उसके संग लड़ा उसका भाई है।

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap