आज टास्क के आप देखेंगे की Umar और Karan की दोस्ती के बीच दरार आना शुरू हो गयी , उसकी वजह बानी है Tejasswi Prakash और Rashami Desai
Big Boss 15 के घर मे अभी Ticket to Finale टास्क के दौरान घर दो हिस्सो मे बढ गया है। इस समय हर कोय Ticket to Finale जितना चाहा रहा है जिसकी वजह से घर के रिश्तों मे दरार पड़ने लगेगी। उसमे एक रिश्ता जो दोस्ती का है , उसमे भी आज आप देखेंगे कि दूरियां आना शुरू हो गयी है।
Rashami , Umar riaz को कहती है , कि जितनी मदद आप karan kundra की करते हो।, वो आपकी नहीं करते है। इस बात को लेकर Umar Riaz , karan kundra से बात भी करते है . वो कहते भी है , कि तू तेजा की वजह से मुझसे लड़ रहा है।
आज के एपिसोड मे आपको यह सब देखने को मिलेगा
वही आज राखी सावंत ( Rakhi Sawant) सभी लोगो पर आरोप लगाती है , कि आज लोग VIP रूम का सामान चोरी करते हो। घर से सभी लोग मिल कर Bichukale का नाम लगा देते है। Rakhi Sawant , Bichukale का सामान चेक करने लगती है और वही जब घर के सभी सदस्य मिल कर राखी के साथ मजे लेते है . राखी सिर्फ यही बोलती है, कि अगर मेरा कोय भी सामान दादा के पास मिला तो उनको नहीं छोड़ूगी।
फिर क्या , वही हुआ दादा के पास राखी का सामना मिल जाता है। Rakhi, Bichukale को कुत्ता बोल देती है , उन दोनों के बिच अनबन हो जाती है। Bichukale बोलते भी है, कि यह घर वाले मिल कर मुझे फसा रहे है।