‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का ‘वीकेंड का वार’ इस बार खास हुआ कल तो आप ने यह देख लिया था , लेकिन आज उससे भी ज्यादा खास होगा “आज Bigg Boss 15 के सेट पर धर्मेंद्र जी (Dharmendra ji ) आ रहे है और उसके बाद सेट पर आज खूब हंसी-मजाक और डांस होगा।
आप सभी लोग जानते हैं कि सलमान खान, धर्मेंद्र जी को अपने पिता के सामना मानते है वही धर्मेंद्र जी भी सलमान खान को बॉबी देओल और सनी देओल की तरह प्यार करते है उन्हें अपना बेटा ही मानते है। सलमान खान धर्मेंद्र जी की फिटनेस से काफी इंस्पायर रहते हैं और उनके फॉलो भी करते है।
बिग बॉस 15 Weekend ka Vaar नए साल (New Year 2022) की वजह से एक दिन ही शूट कर लिया गया। इस दौरान घर पर पलक तिवारी (Palak Tiwari), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जन्नत जुबैर (Jannat Jubair), शेखर, अनु मलिक (Anu Malik) भी स्टेज पर नजर आए। उन्होंने सलमान खान के साथ मिल कर New Year 2022 का Welcome किया और साथ ही साथ घर के सभी लोगो ने भी नए साल को सेलिब्रेट किया।
आज के वीकेंड का वार के एपिसोड मे ओर भी मस्ती देखने को मिलेगी। आज के एपिसोड मे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी (Dharmendra ji) और कमीडियन भारती सिंह (Bharti Singh) , हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) आएंगे। आज भी बिग बॉस 15 के सेट पर नए साल के जश्न का धमाल और मस्ती मजाक होने वाला है।
आज के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान भारती और हर्ष घर के अंदर जायेगे और वहां घरवालों के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आएंगे।
भारती सभी घर वालो की खिंचाई करती नजर आएगी वही वो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ खूब मस्ती करती है । यह आप प्रोमो मे भी देख चुके होंगे। भारती तेजस्वी को पंजाबी सीखते हुए नजर आएगी और वो तेजस्वी प्रकाश से कहती है कि अगर उन्होंने अपनी पंजाबन सास से यह पूछा है कि ‘नाश्ते में क्या बनाना है’, तो यह कैसे पूछूँगी। पहले एक बार भारती बोल देती है फिर तेजस्वी भारती की लाइन्स को दोहराती है कि ‘मम्मी जी सवेरे नाश्ते विच कि बनावां।’ इस बात पर करण बोलते है , ‘मम्मी जी ने कहना है बेटे जो मर्जी वो बना ले बस पोहा न बनाना।’ इस बात पर तेजू का मुह बन जाता है
आपने प्रोमो में भारती सिंह को अपने कॉमेडी अंदाज में यह कहते भी सुना होगा , ‘सलमान भाई का बर्थडे था, उन्होंने पहले केक काटा, फिर उन्हें सांप ने काटा।’ यह बात सुनकर घर के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं, उन्होने यह बात समझ ही नहीं आती है फिर उसी बीच धर्मेंद्र जी मजाक करते हुए कहते हैं, ‘वो सांप नहीं, वो संपनी होगी।’ ये सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं। फिर भारती सिंह कहती हैं, ‘सर वो काटने नहीं आया था, वो कलर्स वालों ने भेजा था, क्योंकि नागिन शो आ रहा है ना तो उन्होंने नागिन उधर ही भेजी।’ भारती सिंह की यह बात सुनकर सभी सलमान खान और वाकी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
इन सब हंसी-मजाक के बीच मे ही सलमान खान ने शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले की क्साल भी लगाई और साथ ही सभी घरवालो को टास्क रद्द कराने के लिए फटकारा। जब सलमान सभी घर वालो की क्लास लगा रहे थे तभी इसी बीच अभिजीत बिचुकले को झपकी आ जाती है। सलमान अभिजीत को बोलते हैं कि ‘तुम जाकर सो जाओ।’ अभिजीत मन करते है फिर इस बात पर सलमान को और भी गुस्सा आ जाता है। वही सलमान, शमिता शेट्टी की भी क्लास लेते है कि जब संचालक राखी टास्क रद्द कराती है, तो तुम सब बोलते हो और जब अब तुम सभी ने मिल कर खुद टास्क रद्द कराया , तो तुमको यह सब फेयर लगता है। इस पर शमिता और सलमान मे बहस हो जाती है और सलमान उन पर झल्ला पड़ते है।