‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में इस वीकएंड के वार पर सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और इस सेलिब्रेसन मे उसके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर भी थे। यह सब लोग अपनी आने वाली फ्लिम के प्रमोशन करने के लिए आये थे. सभी ने मिल कर बहुत धमाका किया और केक कटिंग के साथ साथ सभी ने मिल कर टास्क भी किया। इसके अलावा घर के सभी कंटेस्टेंट ने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस भी की। वैसे तो भाई “सलमान खान ” का 27 दिसंबर को जन्मदिन है।
क्रिसमस के इस मौका पर सबके भाई ” सलमान भाई ” ने फिर से सबकी क्लास ली. इस एपिसोड में सबसे पहले सलमान खान ने फेयर और अनफेयर गेम को लेकर सभी घरवालों से एक एक करके सवाल पूछे.
सबसे पहले सलमान खान ने करण कुंद्रा से सवाल किया , उन्होने करण से तेजस्वी के साथ हुए झगड़े की बात पूछी, उन्होंने कहा आप किस बात से परेशान कि ‘राखी अनफेयर गेम खेल रही थीं या राखी और देवोलीना मिलकर तेजस्वी का समर्थन कर रही थीं ?
दूसरा सवाल उन्होंने शमिता शेट्टी से किया। इस पर शमिता शेट्टी, राखी सावंत का नाम लेती है और वो बोलती है कि राखी लगातार देवोलीना भट्टाचार्जी का फेवर कर रही हैं।
पिछले एपिसोड मे आपने देखा ही था कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिच टास्क को लेकर बहस हुयी और फिर बात इतना ज्यादा बढ़ गयी कि शमिता ने गुस्से मे आकर राखी को धक्का दे दिया था. जिस पर राखी सावंत रोने लगती है और रोते हुए ही वो बिग बॉस से फरियाद करती है कि मुझे इन्साफ चाहिए।