Tue. Dec 3rd, 2024

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ 15 हर रोज आपको कुछ नया देखने को मिलता और उसकी पूरी वीक की गयी हरकत की वजह से सलमान खान वीकेंड के वार सभी केंटेस्टेंट्स को उनके गुस्से का सामना करना पड़ता है. इस वीकेंड के वार पर उन्होंने करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगाई हैं और इतना ही नहीं उन्होंने करण को खुलेआम चुनौती तक दे डाली है ” कहा मुझे पकड़ कर दिखायो “

वीडियो में सलमान खान , करण कुंद्रा से यह भी कहते हैं, ‘बीच-बीच में तुम्हारी अक्ल कहां घास चरने चली जाती है? आपके पास जब शब्द नहीं होते है तो आप हाथ-पैर चलाने पर उतर जाते हैं’. सलमान खान फिर यह भी कहते है , ‘ कि मैं अंदर आता हूं मुझे पटककर दिखाओ’. सलमान की इन बातों को सुनकर करण बिकुल चुप हो जाते और वह फिर वो परेशान दिखने लगते हैं. करण ने लास्ट वीक टास्क के दौरान काफी एग्रेसिव हो गए थे और उन्होंने प्रतीक सहजपाल के साथ काफी धक्का-मुक्की की थी.

‘बिग बॉस’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड का नया प्रोमो आया है जिसमे सारा अली खान शो में पहुंचती हैं और कहती हैं, ‘आपकी फेवरेट संवाददाता आपके पास पहुंच गई है। सारा अली खान एंट्री से ही सेट पर रौनक आ गयी ,सारा सलमान के साथ डांस करती हैं , फिर सांग भी बजा और सलमान ने भी वो सांग गया “सारा जमाना हसीनो का जमाना ” . आज सारा अली खान अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस के सेट पर आयी है . वही इसके अलावा शो में रवीना टंडन भी पहुंचती हैं और वह घर के गुनाहगारों को फैसला करती नजर आईं. वह घर के कंटेस्टेंट्स से पूछती हैं, ‘आप लोगों को बताना है कि आपके नजर में कौन गुनाहगार है’ ?

सलमान खान, शमिता शेट्टी की भी क्लास लगते है। शमिता शेट्टी ,अभिजीत बिचकुले पर इस बात का आरोप लगाती हैं कि अभिजीत उनके लिए पैर की जूती बोलते है और बो बहुत गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है , तो यह बात का शमिता बोलती कि अभिजीत के बोलते का मतलब यह है कि मै कुतिया हू। यह सुनकर सलमान को गुस्सा आता है और शमिता शेट्टी को बोलते हैं और कहते हैं, ‘अभिजीत ने ऐसा कुछ नहीं कहा है’. और उनके कुछ कहने से आप को क्या कुछ चिपक गया है या उनके कहने से आप वो हो गयी।

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap