बिग बॉस 15 के घर को दो हिस्सों में बट दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स घर के कामों को लेकर एक-दूसरे से बवाल करते दिखाई देंगे
Bigg Boss Season 15 के सभी कंटेस्टेंट्स घर में ट्विस्ट एंड टर्न्स को लेकर काफी हैरान होते दिखाई देंगे आज आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा जी हां, बिग बॉस के घर में एक घोषणा करेंगे कि घर के सभी सदस्य शॉक्ड होते हुए दिखाई देंगे।
कलर्स टीवी ने अपने’ सोशल मीडिया पर आज के शो मे होने वाले टास्क से रिलेटेड एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘घर अब से वीआईपी के मर्जी से ही चलेगा.
बिग बॉस की ये घोषणा होते ही नोन वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स को यह बात बिकुल पसंद नहीं आयी और ना ही इस बात से राजी होते हुए नहीं दिखाई देंगे . आपको बता दें, बिग बॉस की इस घोषणा के बाद भी प्रतीक, जय भानुशाली, नेहा भसीन और शमिता शेट्टी वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स की बात को अनसुना करते दिखाई दे रहे हैं।
बिग बॉस १५ मे आज आपको यह देखने को मिलेगा कि, ‘वीआईपी घरवालों से अपनी मर्जी के अनुसार काम करवाएंगे. घरवाले किस हद तक बरदोत कर पाएंगे वीआईपी सदस्यों की बात को.’ ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इसलिए आज का शो देखना काफी दिलचस्प होगा. क्योंकि आज के एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन।
आपको बता दें, इस हफ्ते वीकेंड के वार में कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं हुआ क्योंकि पिछले हफ्ते ही शो से बीमार होने के कारण से राकेश बापट ने शो को छोड़ने को फैसला लिया था और साथ ही पिछले हफ्ते अफासाना खान की अपनी ही हरकतों के चलते शो को छोड़ना पड़ा. इस हफ्ते ये देखना बनता है कि आने वाले दिनों में कौन कंटेस्टेंट वीआईपी जोन में अपनी जगह बना पाता है और कौन नहीं ले पायेगी वीआईपी जोन मई जगह। आपको बता दें, बिग बॉस 15 की ट्रोफी पर सिर्फ और सिर्फ वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट का ही हक है। तो देखते है अब और कौन सा कंटेस्टेंट वीआईपी जोन मे अपनी गजह बनाने की कोशिश करता है।