प्रेस के सामने आयी एक बढ़ी खबर , बुधवार को विराट कोहली की वनडे कप्तानी छिन ली गयी है और उनकी गजह पर रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंप दी गई। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विराट कोहली ने कहा , कि मुझे इस बात पर कोय दिक्कत नहीं थी और यह भी कहा कि आप कप्तानी ना छोड़ें।
विराट ने यह भी कहा , कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान पहले कुछ था और अब कुछ और है , पहले उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी. अब सौरव गांगुली इस बात से बिकुल पलट गए है फिर अब इस बात पर बहुत से सवाल उठ रहे है।
विराट कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई की तरह से कोई जवाब नहीं आया है। अब सच्चाई क्या है, यह तो सिर्फ बीसीसीआई और कोहली ही जानते हैं। सच कभी सामने आएगा भी या नहीं, इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है, अब आगे क्या होता इसका अंदाजा भी अभी नहीं लगाया जा सकता है।
अब सोशल मीडिया पर लोग एक तरह जहा विराट कोहली का समर्थन कर रहे है वही सौरव गांगुली को कोस भी रहे हैं। लोग अपने अपने मन की बात को सोशल मीडिया पर कमेंट लिखकर बता रहे है लोगो ने कोहली को बहुत प्यार भी दिया है और उनके साथ होने का दाबा भी किया है। शुक्रवार से ट्विटर पर बहुत ही तेजी से #WorldstandswithKohli ट्रेंड कर रहा है और इस के जरिये लोग ने कहा है , कि हम आपके साथ है।
आगे पढ़े – विराट कोहली ने अपने Twitter account पर T20 की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान