भारत की टीम को 17 नवंबर को टी-20 सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। यह सीरीज तीन मुकाबलों की होगी और इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।
भारत और न्यूजीलैंड का यह मैच जयपुर में होगा. दूसरा मैच 19 सितंबर को रांची में खेला जायेगा ,जबकि आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी तो अभी भारतीय टीम बहुत जायदा ही सदमे मे है तो ऐसे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगी।
15 नवंबर को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम मे होने वाले दूसरे टी-20 मैच की टिकट की बिक्री को लेकर अपडेट आ गई है. 15 नवंबर से 19 नवंबर तक टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी और टिकट की दरें 900,1200, 1400, 1700,1800, 4000, 5000, 5500 और 9000 रुपये होगी और साथ ही टिकटों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
जयपुर में होने वाले मैच के लिए 14 नवंबर से टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी और इन सभी मैचों का समय शाम के साढ़े सात बजे से शुरू होगा .विश्व कप 2021 के दूसरे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसका सफर वर्ल्ड कप में लगभग समाप्त हो गया था।
बीसीसीआई ने यह एलान कर दिया कि भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और इस पहले टेस्ट मैच में विराट खोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह पर इस टाइम अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है और खोहली दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे जो मुंबई में होने वाल है।
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम ने सिलेक्टर्स द्वारा घोषित की 16 सदस्यीय की टीम। जिसमे कप्तानी अजिंक्य रहाणे और उपकप्तानी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को सौंपी गई है। सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा वही दुसरा मैच का आयोजन मुंबई में होगा।
हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज मे आराम दिया गया है। वो लम्बे समय से टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
वही रोहित शर्मा के अलावा और भी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है उनमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को वर्कलोड के देखते हुए बीसीसीआई की पॉलिसी के तहत रेस्ट दिया गया है।
भारत की टेस्ट टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) केएस भरत, रवींद्र जडेजा। आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा