इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2022 के लिए अपने घरेलू सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. और भारतीय टीम अगले साल फिर से इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दौरा करेगी।
ईसीबी के अनुसार जून २०२२ (गर्मियों) इंग्लैंड मे क्रिकेट शुरू होगा, और सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जाएगी और सबके बाद यूके और भारत का मैच होगा।
भारत की टीम इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी20 और मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इयोन मोर्गन और विराट कोहली का शानदार पर्दशन जून के अंत से जुलाई के बीच मई देख़ने को मिलेगा और इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम का मैच इंग्लैंड मे होगा।
साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड में जुलाई-अगस्त में तीन वनडे , टेस्ट मैच, और टी20 मुकाबले खेलना हैं. एहि सब मैच इस बार २०२२ इंग्लैंड मे पुरे हो जायेगे।
भारत और इंग्लैंड मे खेला गया टेस्ट सीरीज मैच के परिणाम पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। टेस्ट मैच रद्द होने के समय पर भारत सीरीज में 2-1 से आगे था और यह आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर को होना था। ईसीबी ने पांचवें टेस्ट मैच के रिजल्ट को लेकर सर्वोच्च संस्था आईसीसी को पत्र लिखा है। जबकि आईसीसी की माने तो उसको ईसीबी की तरफ से कोई पत्र नहीं मिला है। यह पांचवा टेस्ट मैच भारतीय कैंप में कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था क्योंकि हेड कोच रवि शास्त्री सहित कई लोग पहले से ही कोरोना संक्रमित हो चुके थे। इसलिए माना जा रहा था की कही और खिलाड़ी संक्रमित न हो जाएं।