फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना। इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से।
1 Rose Day – Rose Day Quotes in Hindi 2022
2 Propose Day – Propose Day Quotes in Hindi 2022
3 Chocolate Day – Chocolate Day Quotes in Hindi 2022
4 Teddy Day – Teddy Day Quotes in Hindi 2022
5 Promise Day
तो आप सभी को मेरी तरह से प्रोमिस डे मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का पाचंमा दिन Promise Day होता है। तो मैं आपको प्रोमिस डे के लिए कुछ शायरी शेयर कर रही हूँ। आप लोग इन शायरी को अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज कर उसको प्रॉमिस कर सकते है और उनको बता भी सकते है ,कि आप उनसे कितना प्यार करते है।


तेरा हाथ और साथ अब दोनो चाहती हुँ
बाहों में तेरी अब दिन रात रहना चाहती हुँ,
बस यही वादा अब तुमसे चाहती हूँ।

आज Promise day के दिन promise करता हूँ ,
वक्त कैसा भी हो अच्छा हो या बुरा,
हमेशा आप के साथ रहुँगा।

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो।

आँख खुले तो चहेरा आपका ,
आँख बंध हो तो सपना आपका।
मैं जी लूंगा हर एक वक़्त को बस इतना वादा करदो ,
मेरी हर एक सांस पर अब हक आपका।

दिल करता है अपनी पूरी जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां अब तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझसे एक वादा तो ,
तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं .

मै तुमसे एक वादा करता हुँ,
कि सारे वादे निभाउंगा अभी से ,
कसम की कसम है कसम से,
कि हमको प्यार है सिर्फ तुमसे।

एक वादा हैं तुझसे ,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम्हें हम कभी भूल ,
तो पकड़ कर ले आना हाथ हमारा।

मोहब्बत करेंगे तुम्हें हद से ज्यादा,
चाहेंगे तुम्हे खुद से भी ज्यादा,
वादा है तुमसे तुम्हें अपना बना के रखेंगे ,
की तुम रहोगे जरुरी मुझे खुद से ज्यादा।

आज खुद से एक वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में हमेशा बसाए रखूँगा.

सोचा था ना करेंगे कभी दोस्ती किसी से ,
ना करेंगेे कभी किसी से कोय वादा ,
पर करें क्या, दोस्त मिला ही हमें इतना प्यारा ,
कि, करना ही पड़ा हमें दोस्ती का वादा।

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।

तेरे हाथ मे मेरा हाथ हो ,
सारी जिंदगी अब तेरे साथ हो।