फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना। इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से।
1 Rose Day – Rose Day Quotes in Hindi 2022
2 Propose Day
तो आप सभी को मेरी तरह से हैप्पी प्रोपोस डे मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन Propose Day होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को प्रोपोस करके अपने प्यार जाहिर करते है। सभी लोगो का प्यार जाहिर करने का अलग अलग अंदाज़ होता है। आप भी अगर किसी को प्रोपोज़ करने का सोच रहे है , तो हम आप लोगो को कुछ शायरी शेयर कर रहे। यह शायरी आप अपने प्रेमी और प्रेमिका को भेज कर उनको प्रोपोज़ कर सकते है।
यह Propose Day Quotes आपके Propose Day को ओर भी स्पेशल बना देगा।

दिल ये मेरा अब तुमसे प्यार करना चाहता है
अपने प्यार का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं मैंने जब से तुम्हे ए मेरे सनम
दिल यह मेरा सिर्फ तुम्हरा दीदार करना चाहता हैं

दिल करता हैं कि अपनी ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ अब तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे अपना भरोसा ,
तो यकीन मान मै अपनी सांसे भी तुझे दे दू.

कसूर तो था मेरी ही इन निगाहों का
जो चुपके से उनका दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ही ठानी थी
लेकिन मेरी ज़ुबान ही इज़हार कर बैठी।

तेरी खुशियों को दिल से सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर फिर से मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में अब क्या अहमियत हो गयी है तेरी,
यह बात आपको लफ्जों में नहीं आपके पास आकर बताना चाहता हूं।

मेरे भी दिल की बात सुन लो अब जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो अब जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें अब हर कदम पर ,
यकीन नहीं हो मुझपर तो आजमा कर देख लो जरा।

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ मेरे पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत अब कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तेरे बिन कुछ खास नहीं होता।

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं अब ,
उनसे कह नहीं पाना हमारी भी मज़बूरी हैं अब ,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को अब ,
क्या प्यार का इज़हार करना इतना जरुरी हैं अब ?

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी अब ,
तू जहां जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगी अब ,
साया छोड़ देता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में भी उजाला बन कर आ जाऊंगी अब

नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो मुझसे ,
पर रहता है मेरे करीब वो हमेशा ,
जब भी देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल दीखता है.

गुजरती है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा.
और कब उनकी पलकों से हमको इज़हार होगा ?
कि दिल के किसी कोने में हमारे लिए बहुत प्यार होगा।

मेरे जीने की एक नयी आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की एक नयी प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसको बेसब्र होकर,
मेरी जिंदगी की वो तलाश हो तुम.

हम अपने प्यार का इज़हार आपसे नहीं करते हैं,
क्युकी हम आपकी हां या ना से डरते हैं,
अगर आपने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
अगर कर दी ना , तो हम रो रो के मर जायेंगे।