फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना। इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से।
1 Rose Day – Rose Day Shayari in Hindi 2023
2 Propose Day – Propose Day Shayari in Hindi 2023
3 Chocolate Day
तो आप सभी को मेरी तरह से हैप्पी चॉकलेट डे मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन Chocolate Day होता है। सभी का प्यार जाहिर करने का अलग अलग अंदाज़ होता है। तो इस दिन लोग एक दूसरे को कुछ मीठा खिला कर और मीठी से शायरी बोल कर भी अपने प्यार जाहिर करते है।
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात भी तो सुनाओ..
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो आप हमे अपने गले से लगाओ
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद भी साथ लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर से बुलाया है,
ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए फिर से ,
चॉकलेट डे का पूरा चॉकलेटका डब्बा मंगाया है।
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
ले आया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा यह संसार
चॉकलेट डे के दिन पर….
मैं करती हूँ प्यार का इजहार
चॉकलेट डे आया तो तेरी याद साथ लाया ,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर से बुलाया,
ए जान ऐ तमन्ना तुझे मानाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डब्बा ऑनलाइन मगाया