Mon. Sep 16th, 2024

फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना। इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से।

1 Rose Day – Rose Day Shayari in Hindi 2023
2 Propose Day – Propose Day Shayari in Hindi 2023
3 Chocolate Day – Chocolate Day Shayari in Hindi 2023
4 Teddy Day – Teddy Day Shayari in Hindi 2023
5 Promise Day – Promise Day Shayari in Hindi 2023
6 Hug Day – Hug Day Shayari in Hindi 2023
7 Kiss Day – Kiss Day Shayari in Hindi 2023

वेलेंटाइन डे का यह वीक ही प्रेमी और प्रेमिका के बिच बहुत सी खुशिया लाता है , यह कुछ दिन वो लोग एक दूसरे के साथ खूब मस्ती कर लेते है। वो लोग एक एक दिन को बहुत ही ख़ुशी से साथ मानते है, उनको तोहफे देते हैं और वैलेंटाइन डे से जुड़ी बहुत से लव शायरी भी शेयर करके अपने प्यार को और गहरा कर लेते है |

 


happy valentines day

Happy Valentine Day My Love

बाज़ार के रंगों मे रंगने की मुझे जरुरत नही,
बस उसकी याद ही मेरा चेहरा गुलाबी कर जाता है।

 

 

कितना प्यार है मेरे दिल में तेरे लिए,
अगर बयां किया तो पूरी दुनिया ही दिवानी हो जायेगी।

जीने के लिए जान जरुरी हैं।
हमारे लिए आप जरुरी हैं।
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो कितना भी।
आपके चेहरे पर मुस्कान जरुरी हैं।

 

कुछ लोग की महक ऐसी होती है ,
जो कभी दिखाई नहीं देती है ,
लेकिन महसूस हर रोज होती है।
जैसे की आप। आई लव ऊ बाबू।

 

रात भर जाग कर बात करना तुझसे ,
सुधर गए जिंदगी के सारे हालात अब,
बता देना अब अपने पिताजी को कि ना हो अब परेशान,
ले लाऊंगा एक दिन तेरे घर बारात।

 

 

फ़िज़ा में महकती शाम हो आप ,
प्यार में झलकता जाम हो आप ,
सीने में छुपाए फिरते है हम उनकी यादें को ,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो आप।

 

हर सोच मे तेरा ख्याल अब आता है,
हर बात में तेरा नाम अब आता है,
अब मैं रहू या ना रहू ,
तेरे नाम के साथ अब मेरा नाम आता है।

जाने अनजाने मुझसे यह क्या हो गया।
मुझे पता ही नहीं चला और मुझे तुमसे प्यार हो गया।

सातों जन्म तेरा इंतजार किया।
हर जन्म में तेरा दीदार किया।
एक बार नहीं बल्कि ,
सौ बार से ज्यादा तुमसे प्यार किया।

 

फूल बनकर आना ज़िन्दगी मे ,
आना तो हर गम को भुलाना ज़िन्दगी,
जीतकर तो हर कोई खुश होता है ,
हार कर भी खुशियां मनाना ज़िन्दगी है।

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap