फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना। इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से।
1 Rose Day – Rose Day Quotes in Hindi 2022
2 Propose Day – Propose Day Quotes in Hindi 2022
3 Chocolate Day – Chocolate Day Quotes in Hindi 2022
4 Teddy Day – Teddy Day Quotes in Hindi 2022
5 Promise Day – Promise Day Quotes in Hindi 2022
6 Hug Day – Hug Day Quotes in Hindi 2022
7 Kiss Day
तो आप सभी को मेरी तरह से किस डे मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन Kiss Day होता है। तो मैं आपके लिए किस डे की कुछ शायरी शेयर कर रही हूँ। जो आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज कर अपने प्यार को जाहिर कर सकते है।

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है हम आपसे एक किश ,
और आज तो किश माँगने का बहाना भी है।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे चेहरा तू ही तू नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ इस तरह ,
कि होंठों के साथ साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।

तलवार का ज़ख्म सिर्फ दवा से ठीक होगा ,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से नहीं ,
बल्कि kissing से ही ठीक होगा।

.मेरा दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में अब खो जाना चाहता है,
लग गयी है मुझे इश्क की आग ऐसी…
कि तेरे होंठो को अब चुमने का दिल चाहता है।

हर सुबह की धुप मुझे कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू सा कर जाती है ,
चाहू ना चाहू कितना भी तुझे यार ,
सुबह सुबह किश आपकी याद हमेसा दिलाती है।

तुम हसीन हो एक गुलाब जैसी ,
बहुत नाजुक हो एक ख्वाब जैसी ,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें हम ,
सर से पाँव तक हो तुम शराब जैसी।

हर रोज़ तुझे मैं प्यार करूँ।
हर रोज़ तुझे मैं याद करूँ।
हर रोज़ तुझे मैं मिस करूँ।
और आज के दिन तुझे मैं Kiss करूँ।

उनके होठों को देखा जबसे ,
तब से एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज भी कितने नशीले होंगे,
जिनसे होकर हम गुजरते होंगे।

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से सबसे जायदा अब तेरी जरूरत है।

ना आप कुछ बोलो ना हम कुछ बोले ,
आप भी चुप रहो हम भी चुप रहेंगे,
फिर एक दूसरे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किश करेंगे।