फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना। इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से।
1 Rose Day – Rose Day Quotes in Hindi 2022
2 Propose Day – Propose Day Quotes in Hindi 2022
3 Chocolate Day – Chocolate Day Quotes in Hindi 2022
4 Teddy Day – Teddy Day Quotes in Hindi 2022
5 Promise Day – Promise Day Quotes in Hindi 2022
6 Hug Day
तो आप सभी को मेरी तरह से हग डे मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का छठा दिन Hug Day होता है। तो मैं आपको हग डे के लिए कुछ शायरी शेयर कर रही हूँ। आप लोग इन शायरी को अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज कर उसको हग डे की मुबारक – बाद दे सकते है। Hug Day शायरी भेज कर भी आप अपने प्रेमी और प्रेमिका को प्यार का इज़हार भी कर सकते है।

एक बार मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प रहे है तुझे अपना बनाने के लिए ,
आज मिला है मौका तो जरा मुझे अपने पास बुला ले।

हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।

तेरी धडकनो को अपनी धडकनो मे बसाना है,
एक बार तुझे फिर से सिने से लगाना है,
अधुरी इस खवाहिश को आज फिर से पूरा कराना है।

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ..

लग जा गले फिर यह हसी रात हो ना हो ,
शायद इस जनम मे फिर मुलाकात हो ना हो।

मन ही मन करती हूँ तुमसे बाते ,
दिल मे ही रह जाती सब बाते ,
एक बार तो ले लो मुझे अपनी बाँहों में ,
यही बात भी दिल मे कह कर रुक जाती हूँ ।

अब तो मुझे अपनी बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी हसीन सांसो से महक जाने दो,
दिल मचल रहा है कबसे इस प्यार के लिए ,
अब तो सीने में मुझे उतर जाने दो।

बातो बातो मैं हमारा दिल ले जाओगे ,
देखते हो इस तरह जान ले जाओगे ,
आपकी अदाओ से मेरा दिल धड़कता है ,
लेकर आपकी बाहों मै सारा जहाँ दिखता है।

दिल मे एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों मे एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में ले लो एक बार ,
और में उसमे खो जाओ।

मेरे दिल की एक ही तमन्ना, एक ही आरजू ,
बाँहों मे अपनी पनाह दू तुझे ,
और सारी जिन्दगी गुजर दू।