Fri. Apr 19th, 2024

हमारी भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की पेश करती रहती हैं। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे है।

भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की पेशकश करती रहती हैं। अगर आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं। इस बार मार्केट में सितंबर में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन के बारे मे बतायेगे। हम Micromax In Note 1 Pro ,Redmi 10 Prime, Jio Phone Next, iPhone 13 के बारे मे यहा बतायेगे।

MicroMax in Note 1 Pro

MicroMax In Note 1 Pro में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90 प्रोसेसर दिया गया है ।साथ ही इस स्मार्टफोन मे 4GB रैम भी दी जायेगी। यह फोन सितंबर के बीच में लॉन्च किया गया है । यह MicroMax In Note 1 Pro की कीमत 10,000 रुपये तक है और यह स्मार्टफोन फोन मे 15 सितंबर को भारत में लॉन्च गया है। यह फ़ोन मिडिल क्लास के लिए एकदम बजट मे रख कर बनाया गया है।

Redmi 10 Prime

Redmi 10 सीरीज इस महीने भारत में 3 सितम्बर को लॉन्च किया गया है और यह फ़ोन रेडमी की 9 सीरीज का अपग्रेडेड है । इनकी कीमत लगभग 10,000 से 20,000 के बीच रखी गई है। इस सीरीज के साथ ही भारत मे Redmi 10A और Redmi 10 Power को भी लॉन्च किया जा सकता है। अब हम अगर कीमत की बात की करे तो Redmi 10 Prime की कीमत 12,499 रुपये है।

इस फोन में 6.5 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है । साथ ही इसमे 4GB RAM और 128GB internal storage दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरे , 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और माइक्रो सेंसर दिया जा रहा है। इसमें एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी होगी और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।इस स्मार्टफोन मे क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है ।

Jio Phone Next

इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आ रही है यह फोन 10 सितंबर को भारत मे लॉन्च किया गया था। इस फ़ोन का ऐलान जून में आयोजित हुई 44वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में किया गया था। यह फ़ोन रिलायंस जियो और गूगल ने मिल कर बनाए है इस 4G स्मार्टफोन को बेहद किफायती और उपयोगी फोन बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज है और साथ ही यह फोन Unisoc SoC पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपये है।

iPhone 13

इस iPhone 13 की सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च किया गया । इस स्मार्टफोन्स की कीमत लगभग 1 लाख रुपए तक हो सकती है इसलिए एप्पल अपने iphone 13 सीरीज में फ़ोन IPhone 13 pro, IPhone 13 Mini और IPhone 13 Max को लांच कर सकता है । इन सभी स्मार्टफोन्स मे बढ़ी हुई रैम , अपड़ेटेड प्रोसेसर और बैटरी लाइफ जयादा होगी।

iPhone 13 सीरीज में Apple के नेक्स्ट जनरेशन A15 चिपसेट होगी और LiDAR सेंसर मिल सकता है। इस फोन की कीमत 1,00,000 रुपये है।

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap