Thu. Sep 12th, 2024

अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस टाइम iPhone 11 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

इस सेल के दौरान ग्राहकों के लिए मानो ऑफर्स की झड़ी लग गई है और इस सेल में आप अपने मनचाहे प्रोडक्ट्स पर बेस्ट डील हासिल कर सकते हैं।
यह सेल पर सबसे ज्यादा फायदा स्मार्ट फ़ोन ग्राहकों को हुआ , दरअसल इस बार स्मार्टफोन पर कंपनियां ने अच्छा खासा डिस्काउंट को किया है और साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

फिर चलिए बताते है हम आपको Apple iPhone 11 के ऑफर के बारे मे –

इस समय iPhone 11 के तीन मॉडल Amazon की Great Indian Festival sale पर उपलब्ध हैं इनमें – 64GB वैरिएंट, 128GB वैरिएंट और 256GB वैरिएंट है। इन सभी वैरिएंट्स पर पहले से ही डिस्काउंट दिया जा रहा है और साथ ही इनपर एक बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है ,जो पूरे 13,650 रुपये का है। इस ऑफर्स के बाद ग्राहकों के लिए इन मॉडल्स खरीदना बहुत ही सस्ता साबित होगा।

Apple iPhone 11 के 64GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है और यह स्मार्टफोन के स्टीकर प्राइज 49,900 रुपये है और इस पर 20% की छूट है.
इसके अलावा, खरीदार अपने पुराने स्मार्टफोन को देकर भी 15,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं और यदि यूजर Amazon Pay UPI का उपयोग करके भुगतान करते हैं, तो इनको 10% की और छूट मिलेगी और कुछ कार्डों पर नो-कॉस्ट EMI भी प्राप्त कर सकते हैं.

Apple iPhone 11 के 128GB वाले वैरिएंट की डिस्काउंट के बाद वेबसाइट पर कीमत 44,999 रुपये दिखाई दे रही है और 13,650 का कंपनी एक्सचेंज बोनस दे रही है जिसके बाद इस स्मार्टफोन को आप 31,349 रुपये में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 11 के 256GB मॉडल की कीमत डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपये है और13,650 का कंपनी एक्सचेंज एक्सचेंज बोनस दे रही है जिसके बाद आप इस मॉडल को आप 51,349 रुपये में खरीद सकते हैं।

Amazon की Great Indian Festival sale 2021 का पहला राउंड आधी रात को खत्म हो गया और फिर Amazon ने दूसरे चरण में और छूट शामिल की है, जैसे की आरबीएल बैंक क्रेडिट , अमेरिकन एक्सप्रेस, सिटी और आरबीएल बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% की तत्काल छूट शामिल है और उसके साथ ही RuPay कार्ड पर भी 10% की छूट है और यह प्रचार 12 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. इसके अलावा, अमेजन ने अमेजन पे यूपीआई पर 100 रुपये तक की छूट प्रदान की है. कंपनी आपके पहले ऑर्डर पर मुफ्त शिपिंग भी प्रदान करती है.

By Poonam

Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap