Tue. Jan 21st, 2025

    फरवरी का महीना अब आने वाला है और यह महीना होता है प्यार का महीना।

    इस महीने मे आता है वैलेंटाइन वीक। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है 7 फरवरी से। तो आप सभी को मेरी तरह से हैप्पी रोज डे मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन Rose Day होता है। इस दिन दो प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार को जाहिर करते है।

    हम आपने लिए कुछ शायरी लाये है , जो आप अपने प्रेमी प्रेमिका को भेजकर उन्हें प्रोपोज कर सकते है। यह Rose Day Quotes आपके Rose Day को और भी स्पेशल बना देगा।

     

    Rose Day Shayari

    बीते साल के बाद फिर से आ गया रोज डे ,
    मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
    जरा तुम आकर तो देखो एक बार मेरे पास ,
    तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को गुलाब से सजाया हैं।

     

    Rose Day Shayari 2023

     

    मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं है,
    तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं है।
    मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
    तेरे सिवाए मुझपर किसी ओर का हक्क नहीं।

     

     

    बड़े ही चुपके से भेजा था,
    मेरे महबूब ने मुझे गुलाब,
    कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
    महका दिया पुरे घर को एक बार।

     
    रोज डे की शायरी

     

    जिसे पाया ना जा सके वो जवाब हो तुम,
    मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम।
    लोग चाहे कुछ भी कहे मूझे …
    लेकिन,मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर गुलाब हो तुम

     

    Rose Day Shayari in Hindi 2023

     

    आप मिलते नही रोज रोज ,
    आपकी याद आती है हर रोज ,
    हमने भेजा है गुलाब उन्हें रोज ,
    जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज !

     

    Rose Day

     

    गुलाब की खूबसूरती भी तेरे सामने फीकी लगती है ,
    जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
    यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार है तू ,
    तेरी खुशियों से मेरी सांसे ओर भी तेज चलती है।

     

    रोज डे हिंदी शायरी 2023

     

    फुल खिलते रहे जिंदगी की राहों मे।
    हस्सी चमकती रहे आपके निगाहो में।
    कदम कदम पे मिले खुशी कि बहार आपको।
    दिल देता यही दुआ बार बार आपको।

     

    रोज डे पर शायरी

     

    प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
    प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
    प्यार तो है एक गुलाब जैसा है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है ,
    और हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है।

     

    रोज डे शायरी हिंदी में

     

    गुलाब लाये थे तेरे दीदार के लिए,
    पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के सामने ,
    तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
    कि कोहिनूर भी सोचता है तुझे पाने के लिए।

     

    Happy Rose Day Shayari

     

    जिसे पाया ना जासावे वो जनाव हो तुम।
    मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम।
    लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन।
    मेरी जिंदगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम।

     

     

    गुलाब सी कोमलता है तेरे हाथों में,
    उसकी महक बसी है तेरी साँसों में,
    तू बस ऐसे ही हस्ती रहे जन्म-जन्म,
    तेरा ही नाम होगा मेरी सांसो मे।

     

    Rose Day 2023 Wishes

     

    अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसे बनो
    क्यों की ये फुल एक ऐसा फुल है
    जो उसके हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
    जो उनको मसल कर फ़ेंक देता है।

     

    Rose Day Shayari Collection

     

    आज सोचा की आपको जवाब क्या दू ,
    आप जैसे लोगो को क्या खिताब दू,
    कोई और फूल हो तो मुझको नहीं पता ,
    पर जो खुद गुलाब हो उसे क्या गुलाब दू।

     

    Best Happy Rose day shayari 2023

     

    आपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहे
    खुदा ना करे कि आप कभी उदास रहे,
    हम आपके साथ रहे या ना रहे,
    पर आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे।

     

    Rose Day Quotes in Hindi

     

    चेहरा आपका खिलता रहे गुलाब की तरह
    नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
    ग़म में भी आप खिलते रहे फूलों की तरह
    अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह

     

    Happy Rose Day Shayari in Hindi

     

    फूलों जैसी लबों पर हंसी हो,
    जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो,
    ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
    बस अब इस गुलाब जैसी आपकी प्यारी जिंदगी हो जाये।

     

    Rose Day Shayari For Friends

     

    नजरे मिलती है तो प्यार हो जाता है,
    पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
    ना जाने क्या कशिश है उनकी चाहत में,
    कि वो इंसान हमारी जिंदगी का पूरा हकदार हो जाता है।

     
    रोज डे 2023 शायरी

     

    बड़े ही चुपके से भेजा था,
    मेरे महबूब ने मुझे गुलाब का फूल ,
    कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
    सारे घर को ही महका दिया !

     

     

    हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम,
    ऐसे खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
    तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में,
    तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम!

     

    Rose Day Quotes

     

    टूटा हुआ गुलाब भी खुशबू दे जाता है,
    बिता हुआ पल भी यादें दे जाता है,
    हर शख्स का अपना अपना अंदाज है,
    कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

    By Poonam

    Read Shayari in Hindi, Basant Panchami Shayari, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy New Year Shayari, Best Motivational Shayari of 2021, Happy Birthday Wishes for Whatsapp, Navratri Wishes and more Shayari read , Bank Naukri, Gadgets News on Hindi Vichar Dhara .

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • More Networks
    Copy link
    Powered by Social Snap