नवरात्रि का त्यौहार हमारे जीवन में सत्य और शक्ति के महत्व को दर्शाता हैं और यह भारत मैं बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह भारत के अलग अलग राज्यों मै भिन्न-भिन्न तरह से मनाया जाता है।
नवरात्रि पर नौ दिन के व्रत के साथ देवी पूजन करते है। मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और उनका पसंदीदा भोग लगाकर मां का आशीर्वाद लेते है ।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
जिसने सच्चे मन से
जय माता दी बोल दिया
समझो माता रानी ने उसके लिए
कुबेर का खजाना खोल दिया
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
जिस घर में मां दुर्गे का वास होता है
उस घर में दिव्य प्रकाश होता है
रहता है ना वहां दुख का बसेरा
जहां मां के नाम से होता हो सवेरा।
माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों।
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।
खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माँ शेरावाली आ गई
होगी अब हमारी हर मनोकामना पूरी
हरने हमारे सारे दुख माता रानी हमारे द्वार आ गई
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू अधूरी न हो
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
मेरे दिल मे क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है वो सब अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहने लगे जबसे जीवन स्वर्ग सा लगता है