हेलो दोस्तों , हम आपके लिए नवरात्रि के कोटेशन, स्टेटस शेयर कर रहे है जो आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर विश कर सकते हैं।
नवरात्रि मै पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाती है । इन दिनों के दौरान, देवी के भक्त उपवास रखते हैं और मंत्रों का जप करते हैं।
नवरात्रि लोग इसलिए मानते है ,
इस दिन महिषासुर नामक राक्षस पर मां दुर्गा की जीत का जश्न मनाने का भी समय है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी मन जाता है
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
न रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री का उत्सव इस साल हो।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में,
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में,
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या,
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों।
माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख दर्द, माता अपने द्वार आ गई
क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं माँ से पुकार !!
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो,
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो।
पग-पग में फूल खिलें,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं,
चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ,
सारे मुसीबतों से लड़ जाता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है,
तो मैं माँ के चरणों में आ जाता हूँ।
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं।
जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं।
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल,
जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
हम सबकी रक्षा की अवतार है मां