पूरी दुनिया में कहीं भी वॉट्सअप अभी तक नहीं चल रहा है और अभी तक ये क्लियर भी नहीं हो पाया है कि ऐसा क्यों हो रहा है।
फेसबुक और उनकी सहयोगी कंपनियां वॉट्सएप ,इंस्टाग्राम का भी सर्वर डाउन हो गया है। इन तीनों सोशल प्रोफाइल की सर्विस अचानक चलना बंद हो गयी। पहले तो यूजर्स ने अपने मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन करी तो वो ओपन ही नहीं हुई और फिर फ़ोन को बंद करके फिर से फ़ोन को स्टार्ट किया लेकिन फिर भी WhatsApp और उसकी सहयोगी तीनों ही प्लेटफॉर्म नहीं चल रहे हैं। उसके बाद लोगों ने एक दूसरे से भी फ़ोन करके एप का पता करा, तो यह बात कन्फर्म हुयी की अभी भी अप्प काम नहीं कर रही है।
हमें पता है कि इस समय सभी लोगों के WhatsApp और उनकी सहयोगी कंपनियां में समस्या आ रही है। आप सभी आपके धैर्य बनाये रखे। सब चीजों को वापस सामान्य होने के लिए काम हो रहा है और जल्द से जल्द यूजर्स को इसकी अपडेट मिल जाएगी ।
इस मामले में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम का ऑफिशियल स्टेमेंट भी आ गया है और वॉट्सअप ने कहा कि हमें पता है कि इस समय लोगों को वॉट्सएप, फेसबुक में समस्या आ रही है। लोगो के सोशल मीडिया की यह ऐप्स न चलने की वजह से बहुत चिन्ता भी हो रही है लेकिन जायदा सोचे नहीं आपको जल्दी ही अपडेट मिल जाएगी.
फेसबुक ने ट्वीट पर बताया कि हम जानते हैं कि यूजर को ऐप्स तक पहुंचने में समस्या आ रही है। तो हम चीज़ों को ज़ल्द से ज़ल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और यह भी कोशिश भी है की यह काम जल्दी से सही हो जाये। हम इस असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।