होली भारत के प्रमुख त्यौहार मे से एक है जिसे हिन्दू धर्म में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है| इस त्यौहार को रंगो का त्यौहार भी कहते हैं| इस त्यौहार को एक दूसरे से मिलकर और रंग लगा कर अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाते हैं | इस दिन सभी लोग एक दुसरे से गिले-शिकवे भुला कर रंग लगाकर गले मिलकर मिठाई खिलाते हैं ,और त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं |
इसलिए मैं आपके साथ कुछ होली शायरी शेयर कर रही हूँ . वो Holi Shayari आप अपने दोस्तों , परिवार वालो को मैसेज करके होली की शुभकामनाएं दे सकते है।
Read More Holi Shayari in Hindi …
सभी रंगों का रास होती है होली,
मन का उल्लास ले आती है होली ,
जीवन में खुशियां ला देती है होली ,
बस इसीलिए ख़ास होती है होली।
भाइयों बहनों हो जाओ अब तैयार
झूमो नाचो और बांटो सबको प्यार
आ गया है अब होली का त्यौहार !
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
प्यार के रंग भरो पिचकारी मे ,
स्नेह के रंग भर दो दुनिया हमारी ,
य रंग ना जाने कोई जात की बोली,
सबको मुबारक हो हैप्पी होली
वह जब अपने हाथों से ,
मेरे गालों पर रंग लगा देता है,
मानो मेरी होली की खुशियों
और भी जायदा बढ़ जाती है !
रंग उड़ाए पिचकारी ,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी ,
होली के रंग आपके जीवन मे भर से खुशिया सारी ,
यही दुआ है दिल से हमारी।
गलियों में बना कर अपनी टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली ,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लेना ,
वरना निकल लो , रंग लगा कर और बोल दो
आपको मुबारक हो होली।
भाइयों बहनों हो जाओ फिर से तैयार,
झूमो नाचो गायो बांटो सबके साथ प्यार ,
आ गया है फिर से होली का त्यौहार !
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
रंगो से भी रंगीन जिंदगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा