Heart Touching Quotes – Adhoori Pyar Ki Kahani
अपनी नजदीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो।
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है
मोहब्बत की कहानी में कोई तरमीम मत करना
मुझे तुम तोड़ देना पर मुझे तक़सीम मत करना
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।
तुझे चाहा बहुत, पर जताया कभी नहीं।
दोस्ती का रिश्ता भी ना खो दूं, इसीलिए कभी बताया भी नहीं।
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं
उन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
हम उनकी हर ख्वाहिश, पूरी करने का वादा कर बैठे
हमें क्या पता था, हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।
Emotional Heart Touching Quotes
दूरियां अच्छी लगने लगी है, अब मुझे।
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली।
एक बात बोलूँ, किसी को खो कर भी,
सिर्फ उसे ही चाहते रहना, हर किसी के बस की बात नहीं होती।
फरेबी हूं, जिद्दी हूँ और पत्थर दिल का भी हूं।
मासूमियत खो दी है मैंने वफा करते करते।
बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर।
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो।
सुना है कोई और भी चाहने लगा है तुम्हें,
हमसे बढ़कर अगर चाहे, तो उसी की हो जाना।
जिसको भी देखा रोते हुए पाया मैंने,
मुझे तो ये मोहब्बत किसी फ़कीर की बददुया लगती है।
सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले।
हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया।
जब जो चाहता है, मुझे रुला देता है।
मेरा दिल मोम ही तो है, जब वो चाहता है, जला देता है।
मैंने पूछा क्या चीज बिना सोचकर करते हो?
उसने कहा तुम पर भरोसा।
हमारे दिल से आज धुआँ निकल रहा है,
लगता है उसने मेरे ख्वाबों को जला डाला है।
तेरी यादों को पसंद आ गयी है, मेरी आँखों की नमी।
हँसना भी चाहूं तो, रुला देती है, तेरी कमी।
अगर तुम चाहो तो, पूछ लिया करो खैरियत हमारी।
कुछ हक दिए नहीं जाते, ले लिए जाते हैं।
वह ढूंढ रहे थे मुझसे दूर जाने के बहाने।
मैंने खफा होकर, उसकी मुश्किल को आसान कर दिया।
कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको,
वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं।
मुझे मालूम था, लौट कर अकेले ही आना है।
फिर भी, तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा।
उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था।
खुद की नजरों में खुद को गिराया था।
आज़ाद कर देंगे तुझे अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूंढ़।
और क्या लिखूँ अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना।
पता नहीं हमसे क्यों नहीं रहा जाता, तुम्हारे बिना।
मैं उस तकदीर का बेहद, पसंदीदा खिलौना हूँ।
जो रोज जोड़ती है, मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
रोने से संवर जाते अगर हालात किसी के,
तो मुझसे ज्यादा खुशनसीब कोई और नहीं होता।
तुमने कहा था हर शाम हाल पूछा करेंगे,
बदल गए हो या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती।
खुश हूं कि मुझे जलाकर तुम हँसे तो सही।
मेरे दिल को तोड़ कर, किसी और के दिल में बसे तो सही।
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झाँकते ज़्यादा है।
तुम्हारी नाराजगी के डर से, मैं जो हर बात मान लेता था।
कभी तुमको महबूब समझकर, कभी खुद को मजबूर समझकर।
खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत रह ही जाती।