मैं आप सभी लिए पिता दिवस की शुभकामनाएं के लिए शायरी दे रहे है। मित्रों हमारे दुनिया मे माता पिता की एक अलग ही जगह होती है। जीवन में एक पिता का महत्व क्या होता हैं यह आप सब समझ सकते है।
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
मैं खुदको बेचकर भी सपने पुरे करूँगा तेरे ।
बस तू सपने जरा बड़े देखना । -एक पिता
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
मोहब्बत है मुझे अपने हाथों की हर लकीरों से,
पापा ने ना जाने कौन सी ऊँगली पकड़कर
मुझे चलना सिखाया था।
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी – एक पिता
जीवन की कहानी कितनी ही लंबी क्यूँ ना हो जाये
लेकिन इस कहानी का सारांश हमेशा आप ही रहोगें -पापा
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
लिटा कर गोद में लाड़ प्यार करती है….
ये बेटियाँ पिता से बहुत प्यार करती है.
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।
बहुत नसीब वाले होते है,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
हर ज़िद उनकी पूरी हो जाती हैं,
जिसका पिता का साथ होता हैं।