भाई दूज के दिन बहन अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना करती है। इस दिन बहन अपने भाई के लिए ब्रत रखती है और उनके लिए अपने हाथों से भोजन बनती है। यही नहीं बहन भाई के तिलक करती हैं और स्वीट खिलती है और भाई अपने बहन को उपहार देते हैं।
हम आपको कुछ शायरी शेयर कर रहे ह जिससे आप अपने भाई और बहन को विश कर सकते है SMS करके।।।।
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
प्रेम से सजा हैं ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं
खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन
में प्यार बना रहें और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिष ना करें
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर..!
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
भाई दूज का है त्योहार
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.