महाशिवरात्रि… एक ऐसा दिन है , जिस दिन देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है।
इस बार महाशिवरात्रि 1 मार्च को दिन (मंगलवार ) को है । । महाशिवरात्रि के दिन पूरी दुनिया भोले बाबा की पूजा करती है , और उपवास भी रखते है। इस दिन लोग मंदिरों मे जाकर सुबह सुबह जलाभिषेक करके पूजा शुरू करते है। अब मैं आपके लिए कुछ शायरी लायी हूँ , जो आप अपने परिजनों ,दोस्तों को भेज सकते है
शिव जी मंत्र :
ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात् ॥
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो हूँ एक भस्मधारी ,
भस्म से होता है जिनका श्रृंगार मैं हूँ उस महाकाल का पुजारी।
अदभुत है भोले तेरी माया, अमरनाथ में तुमने है डेरा जमाया।
नीलकंठ में तेरा साया, और तू ही है मेरे दिल में समाया।
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी ,
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे।
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले आपको हमेशा ,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको हमेशा ,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की ,
और हर किसी का प्यार मिले आपको हमेशा.
जगह-जगह और हर जगह में शिव है,
है वर्तमान मे शिव और भविष्य मे भी शिव हैं।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
भोले शंकर की पूजा करो , ध्यान चरणों में इनके धरो..
मेरे मन में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है समाया ,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है।
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने, यह मुझको मालूम है
मेरे हर लम्हे हर पल पर भोलेनाथ नाम तुम्हारा है।
शिव की महिमा है अपरम्पार ,
शिव करते है सभी का उधार,
उनकी कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ दे.
ना था कोइ हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक महाकाल है हमारा और हम उसी के हैं।
महाकाल का नाम लिया, तो आज हम दुनिया मै छा गये,
दुश्मन भी अब छुपकर बोलते है , वो देखो महाकाल के भक्त आ गये।