दोस्त ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है जो हमारे ज़िन्दगी मै खुद से भी जायदा प्यारा होता है.
जिससे हम अपने दिल की हर बात बोल जाते है चाहे वो बात हसी की हो या भी कोय गम का हो
हम आपके साथ कुछ शायरी शेयर कर रहे है जो आपके दिल छू लेगी। यह शायरी आप अपने दोस्तों को मैसेज, कोट्स से भेजे.
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है.
गुजरे हुए कल की याद आती है,
कुछ लम्हों से आंख भर आती है,
वो सुबह रंगीन, वो शाम निराली हो जाती है,
जब आप जैसे दोस्तों की याद आती है.
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है.
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया.
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था.
बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि
चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है.
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो
दोस्ती करो लेकिन कभी धोखा मत देना,
किसी को आंसुओ का तोहफा मत देना,
दिल से जो रोए कोई तुम्हें याद करके,
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना.
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे
दिखावा इसमें न ज़रा है
जज़्बातों से भरा है
पल में समझ जाये हाल दिल का
रिश्ता दोस्ती का कितना खरा है!
ज़िन्दगी वीरान होती है,
अकेले में हर राह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना बहुत ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओं से ही हर कठिनाई आसान होती है.
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता हे
जिसे हमछोड़ भी नही सकते ओर तोड़ भी नही सकते,
तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और
छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा!
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए!
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है ।
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है ।