रोका, सगाई और प्री वैडिंग के बाद अब नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं. ऐश्वर्या शर्मा को मंगलसूत्र पहनाते हुए नील भट्ट का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
नील भट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी प्री वैडिंग वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों की रोमांस की हलकी नोक झोक करते हुए दिखाई दे रही है। गुम हैं किसी के प्यार की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुयी और फिर यह दोस्ती प्यार मे बदल गयी, कुछ समय तक इन्होने एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों हमेशा के लिए एक हो चुके हैं हैं.
इस जोड़े की शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हल्दी सेरेमनी पर दोनों ने सितारे पीले रंग के लिबास में नजर आए। नील भट्ट ने पीले रंग का कुर्ता पहना, तो वही ऐश्वर्या शर्मा पीले रंग की साड़ी में नजरआईं। हल्दी सेरेमनी पर नील भट्ट के डांस पर लोगो ने खूब सीटियां बजायी । इसी तरह मेहंदी फंग्शन पर भी दोनों ने खूब धमाल मचाया।
टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार के विराठ और पाखी यानि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं उन्होंने उज्जैन में भारतीय रीति रिवाजों के साथ शादी की है। समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नील गाजे बाजे और अपने परिवार के साथ घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुलहनियां ऐश्वर्या को लेने के लिए गए थे नील का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आया. वीडियो में नील भट्ट घोड़ी पर सवार होकर हाथ को हिलाते हुए , डांस करते हुए अपनी खुशी को जाहिर करते दिख रहे है और साथ ही बारातियों का डांस नजर आ रहा है.
वीडियो मे आपने देखा ही होगा की नील भट्ट ने व्हाइट कलर का आउटफिट और ऐश्वर्या शर्मा ने लाल जोड़ा पहना है दोनों ही अपने अपने आउटफिट मे बहुत प्यारे लग रहे और साथ ही दोनों की ख़ुशी साफ़ झलक रही है.
आप लोगो ने बीडीओ मे देखा ही होगा की दोनों अपने परिवार के साथ बहुत मस्ती कर रहे है , वही उनकी एक वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.जिसमे नील भट्ट अपनी दुल्हनिया एश्वर्या शर्मा को बड़े प्यार से मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं.
अब फैंस उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है और वही इस जोड़ी ने फैंस के दिल मे अपनी गजह बना ली है। यह जोड़ी भी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है . फैंस दोनों को #neiwaryakishaadi #neiwarya हैशटैग से खूब प्यार दे रहे हैं.