हेलो दोस्तों, हम आपके साथ लाइफ से रिलेटेड शायरी शेयर कर रहे है। मैं जो भी शायरी आपके साथ शेयर कर रही यह हर शायरी हम अपनी लाइफ मे फील करते है। यह हम दुसरो को भी यह बात बताते है जो मैंने आपके साथ निचे शेयर की हैं।
हम जितना Struggle करेंगे , Achieve भी करेंगे।
लाइफ मे हार मान जाने की गजह उससे लड़ कर आगे बढ़ो , आप गिरेंगे , सीखेंगे , बुरा भी फील करेंगे लेकिन यह सबके के बाद आप success भी जरूर होंगे.
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी से उम्मीद ना करना.
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है
ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार
जुबान सुधर जाए तो,
जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता
हर ग़लती सिर्फ़ माफ़ी माँगने से माफ़ नही होती
कुछ ग़लतियाँ ऐसी भी होती है जो उम्र भर दर्द देती है।
तुम्हारी सादगी देखकर झुक क्या गए,
तुमने तो हमें गिरा हुआ समझ लिया।
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..!!
आपकी ख़ुशियों में वो लोग शामिल होते है, जिन्हें आप चाहते है
लेकिन आपके दुःख में वो लोग शामिल होते है जो आपको चाहते है।
बातें में भी आम ही करता हूँ
बस समझने वाले इसे खास बना देते है
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
कुछ लोग भरोसा करके रोते है।
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो..!!
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही,
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है..!!
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं..!!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है
हमेशा ख़ुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है..!!
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे,
तो लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे..!!
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!
बहुत सोचा तुमसे बात नही करूँगी,
फिर सोचा मैं आख़िर झगड़ा किससे करूँगी
थोड़ा डूबूँगा थोड़ा टूटँगा लेकिन फिर लौट आऊँगा
ए ज़िंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊँगा।
दुनिया मे सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है,
और जिंदगी मे सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है.
यदि मन मे बैर है..
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना सिर्फ एक सैर है.
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है,
भावना सब बह जाते है इसमें.
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता,
खुश रहना ही रास्ता है.