नितिन गडकरी ने ऑटो मेकर्स को आदेश दिया हैं की अब सभी गाड़ियों में कम से कम 6 एयरबैग हो . उन्होंने इस बात को लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से देख कर जरूरी बताया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब छोटी कारों की भी सुरक्षा को ध्यान मे रख कर पर्याप्त मात्रा में एयरबैग (Airbag) होना चाहिए. छोटी कारों को आमतौर पर कम आय वर्ग या मध्यम आय वर्ग के लोग ही खरीदते हैं. इसलिए अब इसकी भी सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखा जाना चाहिए और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन ने यह सवाल किया कि वाहन कंपनियां हमेशा अमीर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली महगी कारों में ही क्यों आठ एयरबैग लगाती हैं ।
नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में ऑटो मेकर्स से कहा की अब सस्ती और छोटी कारों में भी अधिक एयरबैग होने चाहिए ताकि हम लोगो की सुरक्षा को धयान मे रख सके। उन्होंने यह तक कहा कि आप अमीर लोगों के लिए 8 एयरबैग देते हैं, और वही आप गरीबों को सिर्फ दो-तीन ही एयरबैग की पेशकश करते हैं. ऐसा क्यों है ?
नितिन गडकरी ने कहा कि छोटी कारों हमेशा मध्यम आय वर्ग के लोग ही खरीदते हैं और ऐसे में यदि उनकी कारों में एयरबैग नहीं होगाया कम है , तो दुर्घटना भी हो सकती है और लोगो की जान भी जा सकती है, इसलिए में सभी ऑटो मेकर्स से यह अपील करना चाहता हूँ कि वे अपने सभी वाहनों मे कम से कम 6 एयरबैग तो जरूर ही लगाएं ।
उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि जब हम जयादा एयरबैग छोटी कारों मे लागते है तो उनकी कीमत कम से कम 3000 से 4000 रुपये बढ़ जाएगी लेकिन मधय वर्ग लोगो के लिए यह भी बहुत जरुरी है की इससे उनकी सेफ्टी भी रहेगी और इससे हमारे देश’ के गरीबों को भी पूरी सुरक्षा मिलेगी।