16 सितंबर को Realme C25Y गुरुवार को भारत मे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी अपकमिंग स्मार्टफोन की पूरी जानकारी नहीं दी है अभी केवल इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे बताए गया है। Realme C25Y को फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
एक प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने Realme C25Y की लॉन्च होने का समय और तारिक बताई है , इस फ़ोन के भारत मे 16 सितंबर को दोपहर 12:30pm IST को लॉन्च किया जाएगा। यह नए फ़ोन आपको ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
अभी इस फ़ोन की कीमत के बारे मे पूरी तरह से जिक्र नहीं किया गया है लेकिन जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं उनके अनुसार फोन की कीमत 10,000 रुपये के अंदर रखी गयी है। इसमें 50MP AI प्राइमरी कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिलेगी।
हालांकि, रियलमी ने जो तस्वीर शेयर की है। उससे अनुमान लगाया गया है कि Realme C25Y वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा। वहीं, चिन काफी थिक होगा , डिस्प्ले में तीन तरफ बेजल्स देखने को मिलेगा और स्मार्टफोन के राइट साइड में सिम ट्रे मौजूद होगा। इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
Realme के C सीरीज में ये फोन Realme C25s और Realme C25 के बाद तीसरा फोन होगा और दोनों फ़ोन को 9,999 रुपये के अंदर लॉन्च किया गया था।