एक अक्टूबर से प्रयागराज मंडल की गुजरने वाली सभी ट्रेनों का समय में बदलाव होगा
बीते दो वर्ष के बाद रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो रही है , एक अक्टूबर से इंडियन रेलवे की समय सारणी में बदलाव होने जा रहा है
बहुत लंबे समय के बाद रेलवे के समय सारणी में काफी कुछ बदलाब होगा, इस वजह से रेल विभाग पूरे जोर-शोर से तैयारी में लगा हुआ है।
अब हम इसके बारे मे बिस्तार में बताते है –
प्रयागराज मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में एक अक्टूबर से बदलाव होगा. पिछले साल मई मे रेलवे स्पेशल और फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. जब नया समय लागू होगा उसके बाद इन ट्रेनों से स्पेशल और फेस्टिवल ट्रेन का दर्जा हट जायेगा , राजधानी एक्सप्रेस का संचालन लॉक डाउन के बाद पिछले साल सबसे पहले शुरू किया था. तब से अभी तक सभी राजधानी एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप मे चलाया जा रहा है।
पिछले साल कोरोना की पहली लहर के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु हुआ है अब धीरे-धीरे हालात जब सही हुए है तो 95 फीसदी ट्रेनें अब चलने लगी हैं
रेलवे मंत्रालय में लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि एक अक्टूबर से नई समय सारिणी से ट्रेन नंबर के आगे का जीरो हटा लिया जायेगा .
इससे पहले 2019 मे भी रेलवे की नयी समय सारिणी आयी थी लेकिन कोरोना की वजह से ट्रेनों का टाइम टेबल मे दिक्कत हुयी।
डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने कहा की ‘एक अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू हो सकती है. मंडल की ओर से बोर्ड को सूचनाएं भेजी जा चुकी है और अब बोर्ड स्तर पर भी काम चल रहा है। बोर्ड भी अभी यह निर्णय लेगा की ट्रेन नंबर के आगे से जीरो हटेगा या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
अब जो नया टाइम टेबल आ रहा है वो अब लोगो को डिजिटल एट ए ग्लांस पर देखने को मिलेगा। रेल यात्रियों को इसी के माध्यम से ट्रेनों के आने- जाने से जुड़ी जानकारी मिलेगी. डिजिटल एट ए ग्लांस का जिम्मा रेलवे ने आईआरसीटीसी को दिया है. इस के बारे में रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार द्वारा सीएमडी आईआरसीटीसी को भी पत्र भेजा गया है।
वैसे तो 1 जुलाई को रेलवे देशभर मे ट्रेनों के समय में परिवर्तन करता था लेकिन इस साल 1 अक्टूबर से बदला जा रहा हैं।