दिवाली पर आम आदमी महंगाई से परेशान है तो इस बार सरकार ने आम आदमी को दिवाली गिफ्ट देने का फैसला किया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है ।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 110.04 रुपये लीटर है जबकि डीजल 98.42 रुपये लीटर है. अब अगर तेल कंपनियां कीमतें नहीं बढ़ाती हैं तो फिर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दिल्ली में दिवाली के दिन पेट्रोल 105.04 रुपये लीटर और डीजल 88.42 रुपये लीटर मिलेगा.
मुंबई में दिवाली के दिन इस कटौती के बाद पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 96.62 रुपये लीटर मिलेगा
कोलकाता में पेट्रोल 105.49 रुपये लीटर और डीजल 91.57 रुपये लीटर मिलेगा
चेन्नई में पेट्रोल 101.66 रुपये लीटर और डीजल 92.59 रुपये लीटर मिलेगा
इस तरह से सरकार देश के किसानों को बड़ी राहत देगी ,पिछले साल कोरोना महामारी संकट के दौरान कच्चे तेल के दाम गिरने से सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी ।
आप सिर्फ आप एक SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत को जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे कीमतें तय करती हैं .