रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भाई और बहन को समर्पित है। रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है।
रक्षा बंधन त्योहार हिन्दू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।भारत में लोग इसे बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं। इसके अलावा, यह भाई और बहन के बीच के बंधन को भी मजबूत करता है। रक्षा बंधन सावन के महीने में आता है और प्रतिवर्ष हिन्दुओं के द्वारा रक्षा बंधन का त्यौहार अगस्त माह मै मनाया जाता है।
Find best Raksha Bandhan Shayari for Sister & Brother . Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में, भाई-बहन का प्यार है।
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार, मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
भाई बहन के प्यार का बंधन,है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा, एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता ,वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
ओंस की बूंद से प्यारी है मेरी बहना,गुलाब की पखुडियाँ से भी नाजुक है मेरी बहना
आसमा से उतरी कोई राजकुमारी है, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
साथ पले और साथ बढे हुए हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्यौहार
कितने सारे किस्से अपनी कितनी सारी बाते हैं,संग बीते लम्हे हैं, बचपन की कितनी यादे हैं,
कितना तुझसे लड़ता मैं कितना तू प्यार करती है,हर समस्या से लड़ने को मुझे तैयार करती है।
बहनों को भाईयों का साथ मुबारक हो, भाइयों की कलाईयों को बहन का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में, आप सबको राखी का त्यौहार मुबारक हो
भाई को मिलें सारी खुशियां बनी रहे मुस्कान,बहन ने बांधी राखी, बनवाए कई पकवान,
रक्षाबंधन का त्योहार प्यारा आता जो हर साल,भैया से हर बहना कहती रखना मेरा ख्याल।
प्यारे भाई के जीवन में सदा भरी रहें ये खुशियां,मुश्किल से मुश्किल दौर में खरी रहें ये खुशियां,
राखी के दिन भैया और क्या तुम्हें उपहार दूं, जीवन के हर एक मोड़ पर खड़ी रहें ये खुशियां।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है