अगर हम किसी से प्यार करते है तो आप उनको रोमांटिक शायरी सुना कर सकते है । रोमांटिक शायरी सुना कर हम एक दूसरे को प्रपोज भी कर सकते है। इसलिए हम आपको कुछ शायरी शेयर कर रहे है जिससे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज कर सकते है।
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जायेगा,
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हे देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली,
सारी गली उनकी फिराक मे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं
क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
आँखों से वो जब हम देखते है,
हम घबराकर आँखें झुका लेते है,
कौन मिलाये उन आँखों से आँखें सुना है
वो आँखों से अपना बना लेते है
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
वो मेरा सुलझा हुआ समझदार शहजादा,
मैं उसकी बिगड़ी नवाब जादी।
रब से कुछ और मंगा ही नहीं जाता,
तुम ही तो हो सबकुछ मेरा।
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं
सच्चे प्यार की यही पहचान है-
लड़ते हैं, झगड़ते हैं।
फिर भी…
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।
तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते,
भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते,
हमारे गिरते हुए आँसुओं को पढ़ कर देखो,
वह भी कहते है के हम आपके बिन रहे
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
हमनें आपकी यादों में बहारो को देखा है,
हमनें आपके खयालो में नजारो को देखा है,
हमें पसंद है सिर्फ आप वरना इन आँखों ने
हजारो को देखा है।