हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक त्योहार होता है , रक्षाबंधन का त्यौहार। भारत में इस त्यौहार को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को बहुत मजबूत बनाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार अगस्त माह मे मनाया जाता है।
रक्षाबंधन भाई बहन का सबसे प्यारा त्यौहार होता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार हर भाई अपनी बहन को समर्पित करता है।
रक्षा + बंधन शब्द को मिला कर बना है – रक्षाबंधन
याद है मुझे बचपन के वो दिन ,
वो लड़ना-झगड़ना और एक दूसरे को मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को और बढ़ाने आ गया राखी का त्योहार।
त्योहारों के त्योहार ,
उसमे होता राखी का त्योहार ,
जिससे दीखता है ,
भाई बहन का बहुत गहरा प्यार।
भाई बहन के प्यार का रिश्ता है,
इस दुनिया में होता है एक वरदान,
इसके जैसा और न कोई दूजा रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
हमारी आदतों को अच्छे से समझती है बहनें,
हमारी कमियों को भी बहुत जल्दी पहचानती है बहनें,
और हमें सबसे ज्यादा मानती भी है बहनें।
याद आते है अक्सर वो गुजरे हुये जमाने ,
तेरी मीठी सी आवाज से वो भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह जल्दी स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब तेरे बिना बहना बुरा लगता है यह जमाना।
ओ मेरी प्यारी बहन बांधना तुम मुझे ,
अपनी रक्षा के प्यारे से बंधन में ,
मैं हमेशा तेरे साथ रहुंगा ,
जिंदगी के हर एक मौसम में।
राखी बांध कर तुमने मुझे ,
बना लिया अपना भाई ,
रक्षा बंधन के इस पर्व पर ,
तूने मुझे दे दिया खास तोहफ़ा।
कभी भी ना हो ,
किसी भाई बहन में कोई तकरार,
मुबारक हो आप सभी को ,
रक्षा बंधन का यह पावन त्योहार।
आती है मुझे तेरी याद हमेशा ,
याद, ओ मेरी प्यारी सी बहना ,
आऊंगा जल्दी से राखी बंधवाने तुमसे ,
हमेशा, यही बस मेरा अब कहना है।
राखी ने मेरी कलाई को ,
और भी खूबसूरत बना दिया ,
रक्षा बंधन के इस पावन दिन पर ,
मुझे मेरी बहन से मिला दिया।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार ,
अगस्त का महीना लेकर आया राखी का त्यौहार ,
बहना ने बाधा भाई के कलाई पर प्यार ,
मुबारक हो आप सभी को रक्षाबंधन का त्यौहार।
बहन का प्यार किसी जुदाई से कम नहीं होता,
अगर वो दूर भी जाए तो भी ग़म नहीं होता।
आपके लिये मेरी बहना ,
यह दिल दुआ करता है ,
कामयाबी आपके कदम चूमें हमेशा ,
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हो हमेशा।
सावन का माह झरे रिमझिम की फुहार,
रक्षा बंधन का आ गया पावन त्यौहार,
नए-नए कपडे पहन कर सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा है बहुत सारा प्यार।
प्रेम और विश्वास के बंधन से मनाओ ,
जो दुआ माँगो दिल से वो तुम हमेशा पाओ ,
राखी के त्यौहार है आया ,भईया तुम जल्दी आओ ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
साथ पले और साथ साथ बढ़े ,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आ गया राखी का त्यौहार।
सबसे प्यारी है मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ है हमेशा रहना ,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर जिंदगी से क्या कहना।
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर ,
इतनी ताकत होती है सबसे मजबूत।
रक्षा-बन्धन का त्योहार है आया ,
हर तरफ खुशियों की बौछार लाया ,
राखी के त्योहार ने ,
भाई-बहन के प्यार को कश कर बाधा।
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
मिठाई , तिलक, राखी के साथ खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार सभी घरवालो का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को राखी का त्योहार।
बहुत दिनों के बाद ,
सूनी कलाई पर बहना ने प्यार बाधा है,
सब भाई-बहनों को हो मुबारक
जो ये राखी का त्यौहार आया है।
कलाई पर सजा दी राखी ,
माथे पर लगा दिया है चंदन,
सावन के इस पावन मौके पर ,
आप सभी को हैप्पी रक्षा बंधन।
वो सदा ख्याल रखता है अपनी बहन का ,
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर कोय भाई अपनी बहन को ,
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
वो उसे लगती है परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का रिश्ता होता है कुछ ऐसा।
हर रिश्ते से भी खास यह रिश्ता है ,
क्योंकि इसमें प्यार ही प्यार बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर करता उसका भाई है ,
और उसकी खुशियों में उसके संग लड़ा उसका भाई है।