हेलो दोस्तों आज हम आपका स्वागत करते हैं नयी बेहतरीन (Best 15 August Shayari) के साथ वो भी देशभक्ति पर !
इस दिन हमारा भारत आजाद हुआ था और इस दिन को बहुत ही ख़ुशी से मानना चाहिए। सभी को इस दिन की कदर करनी चाहिए ताकि हम इस दिन को और आज़ादी को कभी भूल ना जाएँ !
यह भारत का 75वाँ स्वतंत्रा दिवस है. आपको दिल से स्वतंत्रता दिवस की बधाई हो .
हर देश किसी दिन भी अपना राष्ट्रीय पर्व मनाता हैं यह हमारे लिए गर्व की बात हैं हमारे देश में एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रीय पर्वो को मनाया जाता हैं. 15 अगस्त एक ऐसा दिन हैं जब हम 200 वर्ष की गुलामी के बाद आजाद हुए थे!
हम आपके लिए 15 अगस्त पर शायरी और मेसेज हर साल लाएंगे अभी हमने आपके लिए बेहतरीन २5 शायरी लिखी है इन शायरी को अपने दोस्तों , परिवार और जहाँ आपका दिल करे शेयर कर सकते है और शहीदों को याद कर सकते हैं! अगर हमारी शायरी अच्छी लगे तो कमेंट करके ज़रूर बताना !
हल्की सी धूप होती है बरसात के बाद,
थोरी सी खुशी आती है हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप सभी को,
जशन-ए-आज़ादी एक दिन के बाद।
वतन हमारा मिसाल देता है मोहब्बत की,
तोड़ता है सभी दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी मुझे इस चमन मे ,
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम मे।
वतन हमारा ऐसे ना कोय छोड़ सके ,
रिश्ता हमारा ऐसे ना कोय तोड़ सके ,
दिल हमारा एक है और एक ही हमारी जान ,
हिंदुस्तान हमारा है और हम उसकी शान है ।
वतन पर अपने जो फिदा होगा,
अमर वो हर नौजवान हमेशा होगा,
रहेगी जब तक यह दुनिया ,
अफसाना उसका हमेशा बयाँ होगा।
भूल न जाना कभी भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हो गए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये लो यह शपथ ,
की बनायेंगे देश भारत को और भी जायदा महान।
भारत की फिजाओं को सदा याद रखेंगे ,
आज़ाद थे , आज़ाद है , आज़ाद रहेंगे।
फांसी भी चढ़ गए और सीने पर गोली भी खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो देश के लिए मिट गए, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !
ना पूछो ज़माने से ,
कि क्या हमारी कहानी हैं ,
हमारी पहचान तो सिर्फ एक है ,
कि सिर्फ हम एक हिंदुस्तानी हैं।
ना जियो धर्मं के लिए ,
ना मरो धर्मं के लिए ,
इंसानियत है तो धर्मं वतन है ,
बस जियो वतन के नाम के लिए ।
दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब कभी बीच में भी ना आये ,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ आयो ,
और वो तुम्हे मस्जिद छोड़ आये।
दो सलामी इस तिरंगे को,
जिससे बनी तेरी शान है,
सर हमेशा रखना ऊँचा इसका,
जब तक तुझमें जान है।
देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुआ है हमारा देश ,
कोई पूछे कौन हो तुम ,
गर्व से बोलेगे भारतीय हैं हम।
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम ,
कोई पूछे हमसे कौन है हम , तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
दे सलामी हमेशा इस तिरंगे को ,
जिस से तेरी शान जुडी हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान बची हैं।
जब “इश्क और क्रांति” का अंजाम एक ही होता है,
तो राँझा बनने से अच्छा है देश प्रेमी बन जाओ।
दे सलामी हमेशा अपने तिरंगे को ,
जिस से जुडी तेरी शान हैं,
सर हमेशा इसका ऊँचा रखना ,
जब तक तेरे दिल में जान हैं.
जय हिन्द, जय भारत
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर से घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
ऐसे मे सभी शहीदों को हम सभी सर झुकाते है।
काले गोरे का भेद नहीं,
हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ कुछ और ना आता हो ,
लेकिन प्यार निभाना अच्छा आता है।
खुशियों से शमां है छाया,
आजादी का दिन भी है आया,
एक साथ दो दो खुशियां लाया,
आजादी के साथ साथ रक्षा भी लाया।
कुछ नशा तिरंगे की आन मे होता है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान मे होता है,
हम लहरायेंगे हर जगह अपना ये तिरंगा,
यह तिरंगा ही हिंदुस्तान की शान होता है!
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे,
बचा है लहू जब तक मेरे शरीर मे ,
तब तक भारत माता का आँचल कही नीलाम ना होने देंगे।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और नहीं आता हमें ,
बस प्यार निभाना आता है।
कुछ नशा तो तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा तो मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह अपने तिरंगे को ,
ऐसा नशा हर हिंदुस्तानी की शान का हैं।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में यारो ,
जो सरहदें कूद के आते हैं वो लोग ,
यहां दफ़न होने के लिए।
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के कभी काम ना आये,
वो बेकार ही जवानी है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।