25 दिसम्बर को हम क्रिसमस डे रूप मे मानते है और यह क्रिसमस डे ईसाई समुदाय के लोगों का सबसे खास दिवस है|
क्रिसमस डे को ही हम बड़ा दिन भी बोलते है और यह ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. इसका सेलिब्रेशन 24 दिसम्बर की रात से शुरू हो जाता है और 25 दिसम्बर मध्य रात्रि 12:00 तक मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लोग इस दिवस को बहुत ही उत्साह के साथ मानते है और एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर विश करते है|
क्रिसमस अकेला ऐसा त्यौहार है जिसपर पूरे दुनिया का अवकाश रहता है| हर देश में क्रिसमस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है| बच्चों के लिए यह त्यौहार बहुत ही ख़ास होता है क्यूंकि इस दिन सभी बच्चे को सांता से मिलने और उनके लाये हुए उपहार का इंतजार होता है।
हम आपके लिए 25 दिसम्बर पर शायरी और मेसेज हर साल लाएंगे। अभी हमने आपके लिए बेहतरीन २5 क्रिसमस शायरी लिखी है जो आप अपने दोस्तों , परिवार और जहाँ आपका दिल करे शेयर कर सकते है। अगर आपको हमारी शायरी अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताना !
क्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
संता आया लेके खुशियाँ हजार,
लाया बच्चों के लिए गिफ्ट्स और प्यार ,
हो जाए आप पर खुशियों की बहार,
मुबारक हो आप को क्रिसमस का त्यौहार।
सबके दिलों में हो सभी के लिए प्यार,
आनेवाला दिन लाये आपके लिए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आयो भूलके सारे गम,
बनाये क्रिसमस का यह त्योहार।
छुटि्टयों का मौसम है आया , क्रिसमस की तैयारी है,
रौशन हैं सब इमारतें, जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है,
कड़ाके की ठंड है और बादल भी अब थोड़े भारी हैं,
प्रभु यीशु के आग मन की हो गई तैयारी है अब ।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने ,
दिल में छुपे हो जो भी सपने ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये इस बार ,
एहि है आपके लिए हमारी शुभकानाएं!
रब ऐसी क्रिसमस को बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में खूब चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन हम नए-नए तौफे पायें |
देखो चाँद ने अपनी चांदनी कितनी बिखेरी है,
सब तारों ने मिलकर पुरे आसमां को सजाया है,
इस दुनिया में लेकर तोहफा,
अमन और प्यार के देखो स्वर्ग से एक फरिश्ता आया है।
दोस्तों के साथ हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया भी पूरी दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी भी बेकार है ,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।
लो आ गया जिसका था इंतज़ार ।
सब मीलकर बोलो यार।
दिसम्बर में है क्रिसमस का त्योहार ।
मुबारक हो तुम को क्रिसमस मेरे यार।
जीसस का हाथ हो ,
जीसस का साथ हो ,
जीसस का निवास हो ,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
“मैरी क्रिसमस”
लो आ गयी अब मस्ती की बहार,
मांगो क्या चाहिए आपको उपहार,
सांता क्लॉस उनको ही देंगे,
जिनका होगा सदव्यवहार।
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी खुशियां तुम्हारी पूरी कर देगा,
क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर,
आपको तोहफे खुशियों के दे जायेगा।
ना कार्ड भेज रहा हूँ ना फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनायें भेज रहा हूँ
क्रिसमस को दिल से मनाया करो ,
अन्दर की अच्छाई को जगाये रखो ,
जो रहे जाते है इस दिन की खुशियों से अनजान,
उन पर भी क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं करे।
क्रिसमस का यह प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लायें आपके खुशियाँ हजार ,
सांता क्लाज आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार।
क्रिसमस 2022 आये बनके उजाला ,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला ,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला ।
खुदा से क्या मांगू मे अब तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ रहे तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर हमेशा रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
क्रिसमस को दिल से मनाये,
अन्दर की अ च्छाई को जगाये,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं।
ना दिमाग से और ना ही ज़ुबान से,
ना पैगाम से और ना ही मैसेज से,
ना गिफ्ट से,
आपको सभी को क्रिस्मस मुबारक सीधे दिल से।
क्रिस्मस की ढेर शुभकामनाएं
क्रिसमस की रात है आयी ,
सब अपनों का साथ ले आयी ,
हाथों में हाथ ले आयी ,
और सब पर खुशियों की बरसात ले लायी।
क्रिस्मस शुभकामनाएं